गुजरात में शेयर बाजार निवेश धोखाधड़ी : ईडी ने 4.59 करोड़ रुपये मूल्य का सोना, चांदी और नकदी जब्त की
गुजरात में शेयर बाजार निवेश धोखाधड़ी : ईडी ने 4.59 करोड़ रुपये मूल्य का सोना, चांदी और नकदी जब्त की
अहमदाबाद, एक जनवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुजरात के मेहसाणा जिले में शेयर बाजार में निवेश से संबंधित कथित धोखाधड़ी के सिलसिले में 4.59 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की चांदी, सोना, नकदी और विदेशी मुद्रा जब्त की है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
ईडी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, जब्त की गई संपत्तियों में लगभग 2.4 करोड़ रुपये मूल्य की 110 किलोग्राम चांदी, 1.7 करोड़ रुपये मूल्य का सोना, 39.7 किलोग्राम चांदी के आभूषण, 38.8 लाख रुपये नकद और 10.6 लाख रुपये कीमत के विदेशी मुद्रा शामिल है।
विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘एजेंसी के अहमदाबाद क्षेत्रीय कार्यालय ने अपराध की आय से संबंधित विभिन्न संपत्ति दस्तावेज भी बरामद किए हैं। हिमांशु उर्फ पिंटू भवसार और अन्य के खिलाफ दर्ज एक मामले में धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत यह जब्ती की गई।’’
ईडी ने मेहसाणा के खेरालू पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर हिमांशु और अन्य के खिलाफ जांच शुरू की थी।
भाषा शफीक सुरेश
सुरेश

Facebook



