अजब जिद: पान ठेले वाले बिहारी दादा ने इस मामूली खोमचे के लिए उड़ा दिए लाखों रुपए, कहा ‘जिद थी तो ले लिया’

Bihari Dada, a paan vendor, spent lakhs of rupees for this simple kiosk, saying 'he took it when he was stubborn'

अजब जिद: पान ठेले वाले बिहारी दादा ने इस मामूली खोमचे के लिए उड़ा दिए लाखों रुपए, कहा ‘जिद थी तो ले लिया’

Bihari Dada, a paan vendor, spent lakhs of rupees for this simple kiosk, saying 'he took it when he was stubborn'

Modified Date: January 23, 2023 / 12:59 pm IST
Published Date: January 23, 2023 12:59 pm IST

Digambar Jha believes that he will open more shops nearby in the coming days.

युवाओं में शौक और जिद बड़ी चीज होती हैं। वो अपने शौक और अपनी जिद को पूरा करने के लिए पैसे पानी की तरह बहा देते हैं। फिर उन्हें इस बात का ख्याल नहीं रह जाता की आगे क्या होगा। लेकिन तब क्या जब यह जिद किसी बुजुर्ग के सिर चढ़ जाए और वो इसे किसी भी हाल में पूरा करने के लिए आमादा नजर आएं। जिद का एक ऐसा ही मामला दिल्ली से सटे नोएडा में नजर आया। जहाँ एक दादा ने सिर्फ अपनी जिद को पूरा करने के लिए सबसे पॉस इलाके में मौजूद एक खोमचे की नीलामी में ना सिर्फ शामिल हुए बल्कि उस बिडिंग को जीत भी लिया। लेकिन तब तक उस खोमचे की कीमत एक या दो नहीं बल्कि साढ़े तीन लाख रुपए तक पहुंच चुकी थी. दादा का कहना हैं की उन्होंने जिद में आकर इस खोमचे को खरीदा हैं और जो भी इसका किराया होगा वो अदा किया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि उस दादा ने इस बात का भी खुलासा किया की वह इतने भारी किराये का प्रबंध कहा से करेंगे।

Read more : पीरियड्स के दौरान अब महिलाओं को नहीं होना पड़ेगा परेशान, स्कूलों और अस्पतालों में शुरू होने जा रही ये खास सुविधा 

 ⁠

दरअसल फोटो में नजर आ रहा यह खोमचा नोएडा में मौजूद हैं। नीलामी के बाद 7.59 वर्गमीटर के इस खोमचे की कीमत 3.25 लाख रुपए हैं जबकि इसके लिए शुरूआती अदायगी की रकम 4 लाख रुपए से भी ज्यादा हैं। इसे खरीदने वाला कोई और नहीं बल्कि 70 साल के बूढ़े दिगंबर झा हैं। दिगम्बर झा ने बताया की वास्तव में यह दुकान उनके बेटे सोनू कुमार के नाम पर हैं लेकिन इसे खरीदने की सहमति उन्होंने ही दी हैं। दिगंबर झा सड़क के किनारे पान, गुटका, बीड़ी, सिगरेट और चाय बेचकर अपनी आजीविका चलाते हैं।

Read more : मंदिर में दर्दनाक हादसा, क्रेन गिरने से चार लोगों की मौत, मचा हड़कंप 

दिगंबर से जब पूछा गया की वह इसका खर्चा कैसे निकालेंगे तो उनका साफ कहना था की वह इस खोमचे के आसपास और भी पान-गुटखा की दुकान लगाएंगे और फिर उसी से इसका किराया निकाला जाएगा। बिहार के रहने वाले दिगम्बर का सहज तौर पर मानते है की उन्होंने इस दुकान को खरीदकर किसी तरह की गलती नहीं की हैं क्योंकि उन्हें इसमें खासी कमाई नजर आती हैं।

Read more : इस नगर पालिका में भाजपा ने लहराया परचम, 9 सीटों पर किया कब्जा, कांग्रेस के खाते में आई इतनी सीटें

हालांकि आम लोगो का मानना हैं की इस खोमचे का किराया काफी ज्यादा हैं और इसे लेना किसी तरह की बुद्धिमानी नहीं हैं बावजूद दिगंबर झा के साहस को देख का हर कोई हैरान हैं। दिगंबर बताते हैं की उनका पूरा परिवार बीते 30 सालो ने नोएडा में रहता हैं और पान, बीड़ी सिगरेट बेचकर ही जीवन यापन करता हैं।

Read more : बिहार में बवाल बा? BJP कर सकती है बड़ा खेला, संपर्क में हैं JDU के बड़े नेता 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown