‘सड़क के कुत्ते की इज्जत है लेकिन मुसलमानों की नहीं’, पिटाई पर भड़के औवैसी ने भाजपा सरकार पर बोला हमला

Asaduddin Owaisi : ओवैसी ने कहा, 'मुसलमानों को सड़क पर लाकर पीटा जाता है। क्या यही हमारी इज्जत है? क्या यही हमारी जान की कीमत है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर चुप क्यों हैं?

‘सड़क के कुत्ते की इज्जत है लेकिन मुसलमानों की नहीं’, पिटाई पर भड़के औवैसी ने भाजपा सरकार पर बोला हमला

Asaduddin Owaisi's statement regarding not lifting the ban on hijab

Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: October 9, 2022 2:36 pm IST

Asaduddin Owaisi News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुसलमानों को लेकर केंद्र सरकार पर एक बार फिर सवाल उठाया हैं। उन्होंने कहा कि देश के जिन राज्यों में BJP की सरकार है, वहां के मुसलमान खुली जेल में जिंदगी बिता रहे है। इसके बाद ओवैसी ने कहा कि ‘देख लीजिए देश में क्या हो रहा है। उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है। जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वहां के मुसलमान अपनी ज़िंदगी खुली जेल में काट रहे है। इतना ही नहीं वहां के मदरसों को भी गिराया जा रहा है।’

ओवैसी ने कहा, ‘गुजरात में क्या हुआ बताइए ? कहा गया कि मुसलमानों ने डांडिया में पत्थरबाजी किया। पुलिस ने मुस्लिम नौजवानों को पकड़ा और उन्हें बीच रास्ते पर लेकर आ गए। जिसके बाद इन नौजवानों को एक खंभे से बांध दिया गया। वहां पर 300 से 400 लोग खड़े थे। जैस ही पुलिसकर्मी मुसलमान की पीठ पर लाठी मारता है, वहां मौजूद लोग नारे लगाने लगते हैं।’

‘सड़क के कुत्ते की इज्जत है लेकिन मुसलमान की नहीं’

AIMIM चीफ ने इस वाक्या पर आगे कहा कि मुसलमान को सड़क पर लाकर मारा जाना जुल्म नहीं तो क्या है? क्या यह भारत का लोकतंत्र है? क्या यही भारत का संविधान है? आखिर कहा गया मौलिक अधिकार, कानून-व्यवस्था और धर्मनिरपेक्षता, इतना ही नहीं असदुद्दीन ओवैसी ने कहा सड़क के कुत्ते की इज्जत है लेकिन मुसलमानों की नहीं।

 ⁠

जिसके बाद ओवैसी ने कहा,’ क्या यही है हमारी इज्जत? ‘मुसलमानों को सड़क पर लाकर पीटा जाता है’ मोदी जिस राज्य के मुख्यमंत्री थे, वहां के पुलिसवाले मुसलमान को सड़क पर लाकर लाठी से मारते हैं और वहां मौजूद लोग सीटी मारते हैं। जिसके बाद इसकी वीडियो भी बनाई जाती है। क्या यही हमारी जान की कीमत है? इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप क्यों हैं?

read more: नीतीश कुमार पर उम्र का असर दिखने लगा है: प्रशांत किशोर

जब तक मेरी जिंदगी है, मैं लड़ता रहूंगा: ओवैसी

Asaduddin Owaisi ने आगे पूछते हुए कहा कि कोर्ट किस लिए है? पुलिस किस कार्य के लिए है? इन सब को बंद कर दीजिए। जैसे ही चुनाव आएगा तो लोग बोलेंगे कि ओवैसी को वोट मत दो, लेकिन इन सब के बावजूद भी मैं आपसे दूर नहीं होने वाला जिस किसी पर भी जुल्म होगा, मैं हमेशा उसके साथ रहूंगा। मैं कभी जालिम का साथ नहीं दे सकता। जब तक मेरी जिंदगी है, मैं सबके लिए लड़ता रहूंगा।’

read more: उप्र : अपने ही घर में 35 साल से बेड़ियों में जकड़ी महिला को विधायक ने मुक्त किया


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com