Ghaziabad News/ Image Credit:Khanzar Sutra 'खंजर सूत्र' X Handle
गाजियाबाद। Ghaziabad News: इन दिनों देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है। जिस वजह से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तेज आंधी तूफान और बारिश का असर देखने को मिल रहा है। वहीं उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में देर रात बारिश का खौफनाक मंजर देखने को मिला जहां तेज बारिश और हवाओं के कारण के बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक सब इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई, तो वहीं मृतक के घर पर मातम पसर गया।
दरअसल, बीती रात गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली सहित एनसीआर में तूफान और तेज बारिश हुई। जिसके चलते गाजियाबाद के लोनी इलाके के एसीपी अंकुर विहार के दफ्तर की छत भरभरा कर गिर गई। जिससे की इस हादसे में एक सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा (58) की मलबे में दबने से मौत हो गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अन्य सहकर्मियों ने मृतक को मलबे से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Ghaziabad News: बता दें कि, सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा अंकुर विहार एसीपी ऑफिस में पेशकार के पद पर तैनात थे। वहीं दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में नॉरवेस्टर (Nor’wester) तूफान आया है, जिसे काल बैसाखी के नाम से भी जाना जाता है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिली।