Ghaziabad News: तेज आंधी तूफान बना मौत का कारण…भारी बारिश की वजह से भरभरा कर गिरी दफ्तर की छत, हादसे में सब इंस्पेक्टर की मौत

Ghaziabad News: तेज आंधी तूफान बना मौत का कारण...भारी बारिश की वजह से भरभरा कर गिरी दफ्तर की छत, हादसे में सब इंस्पेक्टर की मौत

  •  
  • Publish Date - May 25, 2025 / 02:34 PM IST,
    Updated On - May 25, 2025 / 02:36 PM IST

Ghaziabad News/ Image Credit:Khanzar Sutra 'खंजर सूत्र' X Handle

HIGHLIGHTS
  • गाजियाबाद में भारी बारिश से दफ्तर की छत गिरने से सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई।
  • गाजियाबाद के लोनी इलाके के एसीपी अंकुर विहार दफ्तर की छत भरभरा गिरी।

गाजियाबाद। Ghaziabad News:  इन दिनों देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है। जिस वजह से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तेज आंधी तूफान और बारिश का असर देखने को मिल रहा है। वहीं उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में देर रात बारिश का खौफनाक मंजर देखने को मिला जहां तेज बारिश और हवाओं के कारण के बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक सब इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई, तो वहीं मृतक के घर पर मातम पसर गया।

Read More: Harada Mysterious Death: नदी में तैरता मिला अज्ञात शव, इलाके में मची सनसनी, सिविल लाइन पुलिस जांच में जुटी

दरअसल, बीती रात गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली सहित एनसीआर में तूफान और तेज बारिश हुई। जिसके चलते गाजियाबाद के लोनी इलाके के एसीपी अंकुर विहार के दफ्तर की छत भरभरा कर गिर गई। जिससे की इस हादसे में एक सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा (58) की मलबे में दबने से मौत हो गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अन्य सहकर्मियों ने मृतक को मलबे से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Read More: Mann Ki Baat 122 Episode: मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने किया दंतेवाड़ा का जिक्र, कहा-‘कभी माओवाद चरम पर था, आज शिक्षा का परचम लहरा रहा’

Ghaziabad News:  बता दें कि, सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा अंकुर विहार एसीपी ऑफिस में पेशकार के पद पर तैनात थे। वहीं दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में नॉरवेस्टर (Nor’wester) तूफान आया है, जिसे काल बैसाखी के नाम से भी जाना जाता है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिली।