उदयपुर में निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने आत्महत्या की: पुलिस

उदयपुर में निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने आत्महत्या की: पुलिस

उदयपुर में निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने आत्महत्या की: पुलिस
Modified Date: July 25, 2025 / 04:15 pm IST
Published Date: July 25, 2025 4:15 pm IST

जयपुर, 25 जुलाई (भाषा) राजस्थान के उदयपुर जिले के एक निजी मेडिकल कॉलेज में एक छात्रा ने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात की है।

पुलिस के अनुसार दंत चिकित्सा (बीडीएस) की अंतिम वर्ष की छात्रा श्वेता सिंह ने कमरे में फांसी लगा ली, उसकी सहपाठी ने उसे फंदे पर लटका हुआ पाया और छात्रावास प्रबंधन व पुलिस को सूचित किया।

 ⁠

श्वेता ने एक कथित ‘सुसाइड नोट’ में संकाय सदस्यों पर छात्राओं को मानसिक रूप से परेशान करने और समय पर परीक्षा आयोजित न करने का आरोप लगाया है।

घटना के बाद छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में विरोध प्रदर्शन किया और कॉलेज के बाहर रास्ता रोक दिया। उन्होंने आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

कॉलेज निदेशक ने छात्रों से बातचीत की और उन्हें कॉलेज स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।

निदेशक ने संवाददाताओं से कहा, ‘पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। कॉलेज प्रबंधन भी आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है और उन्हें बर्खास्त किया जाएगा।’

सुखेर के थानाधिकारी रवींद्र चारण ने बताया कि शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया है और परिवार के सदस्यों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। छात्रा जम्मू-कश्मीर की रहने वाली थी।

भाषा पृथ्वी

जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में