कक्षा 11 वीं से लेकर कॉलेज तक छात्रों को मिल रहा फ्री लैपटॉप? पीआईबी ने बताई वायरल दावे की सच्चाई
Students getting free laptops from class 11th to college? PIB told the truth of the viral claim
शोसल मीडिया पर इन दिनों तेजी से एक खबर वायरल हो रही हैं। जिसमें कहा गया है कि कक्षा 11 वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक के विद्यार्थियों को फ्री में लैपटॉप दिया जा रहा है। खबर में कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नेशनल लैपटॉप स्कीम के तहत ये लैपटॉप दिए जा रहे हैं। जिसका मुख्य उद्देश्य डिजिटल टेक्नॉलॉजी को बढ़ावा देना है। लेकिन यह एक अफवाह है। भारत सरकार ने ऐसी कोई भी स्कीम लांच नहीं की है। जिसमें फ्री लैपटॉप दिए जा रहे हैं।
पीआईबी ने खोली पोल
आपको बता दें कि भारत की खबरो की जांच परख करने वाले विभाग पीआईबी फैक्ट चेक ने वायरल खबर के फ्रॉड होने की पुष्टी की है। पीआईबी ने बताया कि इस खबर में जरा भी सच्चाई नहीं हैं। साथ ही यह एक भ्रामक पैसे लूटने का स्कैम हो सकता है। आपको बता दें कि पीआईबी ने ऐसे किसी भी तरह के मैसेज से जनता को बचने की सलाह दी है।

Facebook



