गुरुग्राम (हरियाणा), 25 दिसंबर (भाषा) नूंह स्थित एक सरकारी कॉलेज में कथित तौर पर छात्रों द्वारा हथौड़ों से कुर्सियों और मेज को तोड़ते हुए दिखाई देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके बाद इसे लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं।
वीडियो में छात्रों को पॉलिटेक्निक कॉलेज की एक कार्यशाला में रखी कुर्सियों को मेवाती गीत की धुन पर इधर-उधर फेंकते, लोहे के हथौड़ों से उन्हें तोड़ते और मशीन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है।
‘मेवाती फ्यूचर इंजीनियर’ शीर्षक से प्रसारित होने वाली इस वीडियो को नूंह के मालब गांव स्थित सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाया गया।
वीडियो के सोशल मीडिया पर प्रसारित हो जाने के बाद मामला कॉलेज प्रशासन के संज्ञान में आया।
प्राचार्य रहीश ने कहा कि वीडियो में दिख रही कुर्सियां पहले से ही जर्जर थीं और छात्र उनका इस्तेमाल रील बनाने के लिए कर रहे थे हालांकि ये गलत है।
उन्होंने कहा कि छात्रों की पहचान करने के बाद उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि कॉलेज प्रशासन के अनुसार, तोड़फोड़ की घटना सोशल मीडिया रील बनाने के लिए की गई।
भाषा यासिर शफीक
शफीक