आईआईटी-मद्रास में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते हैं पारंपरिक संगीत में निपुण छात्र: निदेशक

आईआईटी-मद्रास में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते हैं पारंपरिक संगीत में निपुण छात्र: निदेशक

आईआईटी-मद्रास में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते हैं पारंपरिक संगीत में निपुण छात्र: निदेशक
Modified Date: December 18, 2025 / 12:07 pm IST
Published Date: December 18, 2025 12:07 pm IST

चेन्नई, 17 दिसंबर (भाषा) पारंपरिक संगीत में निपुण छात्र अब आईआईटी-मद्रास में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते हैं। आईआईटी-मद्रास के निदेशक प्रोफेसर वी. कामकोटी ने यह जानकारी दी और उन्होंने माता-पिता से बच्चों को छोटी उम्र से ही संगीत सीखने के लिए प्रेरित करने की अपील की।

भारतीय ललित कला सोसाइटी के 93वें वार्षिक दक्षिण भारतीय संगीत सम्मेलन एवं महोत्सव में उद्घाटन भाषण देते हुए प्रोफेसर कामकोटी ने कहा कि संगीत का विज्ञान, विशेष रूप से गणित के साथ गहरा संबंध है।

प्रोफेसर कामकोटी ने कहा, ‘‘हम आईआईटी-मद्रास में इस पर काफी काम कर रहे हैं।’’

 ⁠

कामकोटी के अनुसार आईआईटी-मद्रास में अंतरविभागीय शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए, वे ‘बांस से बने माइक-रहित’ ऑडिटोरियम स्थापित कर रहे हैं और साथ ही ‘इलैयाराजा सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन म्यूजिक’ की स्थापना की प्रक्रिया जारी है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम आईआईटी-मद्रास में अंतरविभागीय शिक्षा पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर इसका एक उदाहरण है, जिसमें इंजीनियरिंग के 10-11 विभागों को शामिल किया गया ।’’

भाषा जोहेब शोभना

शोभना


लेखक के बारे में