सुधीर भार्गव बनाए गए नए सीआईसी, चार सूचना आयुक्त भी नियुक्त

सुधीर भार्गव बनाए गए नए सीआईसी, चार सूचना आयुक्त भी नियुक्त

सुधीर भार्गव बनाए गए नए सीआईसी, चार सूचना आयुक्त भी नियुक्त
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: December 31, 2018 11:24 am IST

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सुधीर भार्गव को नया मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) नियुक्त किया है।  इसके अलावा सरकार ने केंद्रीय सूचना आयोग में चार नए सूचना आयुक्तों की भी नियुक्ति भी की है। बता दें, आयोग में अभी तक मुख्य सूचना आयुक्त के साथ सिर्फ तीन सूचना आयुक्त पदस्थ थे।

बताया गया कि सीआईसी में सूचना आयुक्त भार्गव को आयोग का नया प्रमुख बनाया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व आईएफएस अधिकारी यशवर्धन कुमार सिन्हा, पूर्व आईआरएस अधिकारी वनजा एन सरना, पूर्व आईएएस नीरज कुमार गुप्ता और पूर्व विधि सचिव सुरेश चंद्र की केंद्रीय सूचना आयोग में बतौर सूचना आयुक्त नियुक्ति को मंजूरी दी है।

यह भी पढ़ें : सीएम भूपेश ने कलेक्टर्स को लिखा पत्र, नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ बताई शासन की प्राथमिकताएं 

 ⁠

गौरतलब है कि सूचना आयुक्त बनाए गए पूर्व आईएफएस सिन्हा 1981 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी थे। वे ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त भी रह चुके हैं। जबकि सरना एकमात्र महिला सूचना आयुक्त होंगी। वे 1980 बैच की भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क) अधिकारी रहीं  हैं।


लेखक के बारे में