बम्बई उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के रूप में 14 वकीलों के नियुक्ति प्रस्ताव को कॉलेजियम की मंजूरी
बम्बई उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के रूप में 14 वकीलों के नियुक्ति प्रस्ताव को कॉलेजियम की मंजूरी
नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने बम्बई उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के रूप में 14 वकीलों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंगलवार को मंज़ूरी दे दी।
भारत के प्रधान न्यायाधीश बी आर गवई की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम की मंगलवार को बैठक हुई।
उच्चतम न्यायालय की वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक बयान में कहा गया है, ‘‘उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने 19 अगस्त, 2025 को हुई अपनी बैठक में निम्नलिखित वकीलों को बम्बई उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है।’’
कॉलेजियम ने अधिवक्ता नंदेश शंकरराव देशपांडे, अमित सत्यवान जमसांडेकर, आशीष सहदेव चव्हाण, वैशाली निम्बाजीराव पाटिल-जाधव, अबासाहेब धर्मजी शिंदे और फरहान परवेज़ दुबाश को उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी।
एक अन्य बयान में कहा गया कि कॉलेजियम ने वकील सिद्धेश्वर सुंदरराव थोम्ब्रे, मेहरोज अशरफ खान पठान, रंजीतसिंह राजा भोंसले, संदेश दादासाहेब पाटिल, श्रीराम विनायक शिरसाट, हितेन शामराव वेनेगावकर, रजनीश रत्नाकर व्यास और राज दामोदर वाकोडे को बम्बई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
भाषा सुरेश सिम्मी
सिम्मी

Facebook



