सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेला 19 मार्च से शुरू होगा

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेला 19 मार्च से शुरू होगा

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेला 19 मार्च से शुरू होगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: February 27, 2022 11:24 pm IST

फरीदाबाद, 27 फरवरी (भाषा) हरियाणा पर्यटन विकास निगम के प्रधान सचिव एवं सूरजकुंड मेला अथॉरिटी के उपाध्यक्ष एम डी सिन्हा ने रविवार को कहा कि 35 वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला इस बार 19 मार्च से शुरू होगा ।

सिन्हा ने बताया कि इस मेले का समापन चार अप्रैल को होगा । अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के बाद की परिस्थितियों से उबरते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस गतिविधि को पूरी धूमधाम से साथ आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मेला को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि इस बार मेले में पिछली बार की तरह 1100 स्टाल ही रखे गए हैं और मेले का स्टेट पार्टनर इस बार जम्मू कश्मीर रहेगा जबकि कंट्री पार्टनर उजबेकिस्तान होगा ।

 ⁠

उन्होंने बताया कि मेले में इस बार 35 देश हिस्सा लेंगे । उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक मंच के लिए भी अब तक 17 देशों के कलाकारों ने अपनी सहमति भेजी है।

उन्होंने कहा कि मेले देश के सभी राज्यों की भी कला एवं संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इस बार पेटीएम के सहयोग से टिकटों की बुकिंग की जाएगी और पर्यटकों को कोई असुविधा न हो इसके लिए पार्किंग पास के साथ ही मेले की टिकट की बुकिंग की जाएगी।

उन्होंने कहा कि मेले की टिकट आम दिनों में 120 रुपये और शनिवार एवं रविवार को 180 रुपये रखी गई है।

उन्होंने कहा कि राजकीय स्कूल के बच्चों के लिए मेले में नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा जबकि दिव्यांगों को 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि मेला दोपहर 12:00 बजे शुरू होगा और रात 11:30 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि रात 9:00 बजे के बाद प्रवेश बंद कर दिया जायेगा ।

भाषा रंजन

रंजन


लेखक के बारे में