Husband Murder Case: गलत तरीके से सेक्स करने के लिए मजबूर करता था पति, परेशान पत्नी ने दी ये खौफनाक सजा, पुलिस भी पड़ गई हैरत में
गलत तरीके से सेक्स करने के लिए मजबूर करता था पति, परेशान पत्नी दे ये खौफनाक सजा, Gujarat Husband Murder Case Unnatural Sex
सूरत: Husband Murder Case: गुजरात के सूरत शहर में 37 वर्षीय एक महिला ने लंबे समय तक शारीरिक और यौन शोषण सहने के बाद अपने पति की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस निरीक्षक एन.के. कमलिया ने बताया कि महिला ने पांच जनवरी को लिंबायत इलाके में अपने घर पर हल्दी वाले दूध में चूहे मारने की दवा मिलाकर और फिर गला घोंटकर अपने पति की हत्या कर दी। महिला को रविवार (25 जनवरी) को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि दंपति मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे।
पुलिस के अनुसार, महिला ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसने अपने पति द्वारा बार-बार शारीरिक और यौन यातना दिए जाने के बाद यह अपराध किया। निरीक्षक ने बताया कि महिला ने पीड़ित पर यौन क्षमता बढ़ाने वाली गोलियां खाने और उसके बाद उसपर हमला करने का आरोप लगाया था, इस हमले से महिला को गंभीर चोट लगीं। महिला का पति मुंबई में मजदूर के रूप में काम करता था और हर महीने एक बार सूरत स्थित अपने घर आता था। कमलिया ने कहा, ‘‘एक जनवरी की रात को महिला ने अपने पति को हल्दी वाला दूध पिलाया, जिसमें उसने चुपके से चूहे मारने की दवा मिला दी थी। जब उसकी मौत नहीं हुई, तो उसने पांच जनवरी को गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।’’ उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति को सूरत के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उसकी मौत हो गई।
पत्नी रच रही थी झूठी कहानी (Husband Murder Case)
Husband Murder Case: पुलिस अधिकारी के अनुसार, शुरू में आरोपी ने दावा किया कि उसके पति की मृत्यु बीमारी के कारण हुई हालांकि, मृतक के भाई और आरोपी के बीच अंतिम संस्कार को लेकर विवाद होने के बाद संदेह पैदा हुआ। कमलिया ने बताया कि भाई शव को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में स्थित अपने पैतृक स्थान ले जाना चाहता था, जबकि पत्नी इस बात पर जोर दे रही थी कि अंतिम संस्कार सूरत में ही किया जाए। पुलिस ने बताया कि तीखी बहस और महिला के व्यवहार ने मृतक के भाई के मन में संदेह पैदा कर दिया, जिसके बाद उसने पुलिस से संपर्क किया और मौत की जांच की मांग की। निरीक्षक ने बताया कि शिकायत के बाद शव का फोरेंसिक पोस्टमार्टम कराया गया और रिपोर्ट में जहर खाने तथा गला घोंटने की बात सामने आई, जिसका पता गर्दन और छाती पर दबाव के निशान से चला।
इन्हें भी पढ़ें:
- Mahatma Gandhi on Indian Currency: पहली बार नोटों पर कब दिखे महात्मा गांधी? उससे पहले भारतीय करेंसी पर क्या था? जानिए पुरानी तस्वीरों की हैरान करने वाली सच्चाई!
- IAS Tina Dabi Republic Day Video: IAS टीना डाबी ने झंडा फहराने के बाद उल्टी दिशा में किया सेल्यूट, सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा वीडियो, ट्रोलर्स ने लिए मजे
- Republic Day 2026 Chhattisgarh : सीएम साय ने 77वें गणतंत्र दिवस पर न्यायधानी बिलासपुर में फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों को दिया ‘विकसित छत्तीसगढ़’ का संदेश
- Bilaspur Crime News: 6 साल की मासूम के साथ पड़ोसी ने किया ऐसा काम, बच्ची की हालत देख फटी रह गई परिजनों की आंखें
- Balod Murder Case : जंगल में खूनी ‘लव स्टोरी’, पहले बनाए संबंध, फिर सिर कुचलकर उतार दिया मौत के घाट, हत्या की वजह जानकर कांप जाएगी रूह
- Bareilly City Magistrate Alankar Agnihotri: सिटी मजिस्ट्रेट ने दे दिया इस्तीफा.. बोर्ड में अपने नाम के आगे लिख दिया ‘रिजाइन’.. जानें क्या है वजह


Facebook


