निगमों और बोर्डों में नियुक्तियों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए सुरजेवाला बेंगलुरु में
निगमों और बोर्डों में नियुक्तियों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए सुरजेवाला बेंगलुरु में
बेंगलुरु, 28 नवंबर (भाषा) कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने मंगलवार को कहा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस के विधायकों और कार्यकर्ताओं को राज्य के विभिन्न बोर्डों एवं निगमों में प्रमुख पदों पर नियुक्त करने के संबंध में चर्चा जारी है और सूची को अंतिम रूप दिए जाने पर इसे मंजूरी के लिए पार्टी आलाकमान को भेजा जाएगा।
कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला पार्टी की राज्य इकाई के नेतृत्व के साथ इस विषय पर चर्चा के लिए बेंगलुरु में हैं। पिछले सप्ताह भी उन्होंने यहां इस मुद्दे पर चर्चा की थी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवकुमार ने सुरजेवाला के साथ मुलाकात से संबंधित सवाल पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह हमारा नियमित काम है, यह पार्टी का काम है…वह (सुरजेवाला) व्यस्त थे। हमने दो से तीन दौर की बैठकें की हैं, आज भी हमारी बैठक होगी, सूची दिल्ली जानी है, उसके बाद हम आप लोगों को सूचित करेंगे।’’
माना जा रहा है कि अब तक नियुक्तियां नहीं होने से पार्टी के एक वर्ग के भीतर खासकर उन विधायकों में कुछ असंतोष है जो मंत्री नहीं बन सके।
शिवकुमार ने हाल ही में कहा था कि कांग्रेस विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं दोनों को बोर्डों एवं निगमों में नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने यह संकेत भी दिया था कि लगभग 15 से 20 विधायकों और एमएलसी को बोर्डों एवं निगमों में समायोजित किया जाएगा तथा समर्पित कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारियां दी जाएंगी।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, बोर्डों और निगमों में नियुक्तियां उन मुद्दों में से एक हैं जिन पर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और शिवकुमार के बीच कुछ मतभेद थे।
भाषा हक
हक नरेश
नरेश

Facebook



