जोशीमठ में जेपी कॉलोनी के असुरक्षित भवनों को ढहाने के लिए सर्वेंक्षण शुरू

जोशीमठ में जेपी कॉलोनी के असुरक्षित भवनों को ढहाने के लिए सर्वेंक्षण शुरू

जोशीमठ में जेपी कॉलोनी के असुरक्षित भवनों को ढहाने के लिए सर्वेंक्षण शुरू
Modified Date: January 17, 2023 / 06:15 pm IST
Published Date: January 17, 2023 6:15 pm IST

गोपेश्वर (उत्तराखंड), 17 जनवरी (भाषा) चमोली जिले के भूधंसाव ग्रस्त जोशीमठ नगर में जिला प्रशासन ने मंगलवार को मारवाड़ी क्षेत्र में जेपी कॉलोनी के ढहाए जाने वाले असुरक्षित भवनों के तकनीकी सर्वेक्षण का कार्य शुरू कर दिया।

विष्णुपुरम में विष्णु प्रयाग जलविद्युत परियोजना संचालित कर रही जयप्रकाश कंपनी की इस कॉलोनी के क्षतिग्रस्त भवनों को ध्वस्त करने का निर्णय राज्य सरकार ने सोमवार को लिया था, जिसके बाद तकनीकी सर्वेंक्षण शुरू किया गया है। सर्वेक्षण के बाद असुरक्षित भवनों को हटाने के आदेश जारी किए जाएंगे।

इस कॉलोनी में अधिकतर भवन हल्की निर्माण सामग्री से बने हैं जो एक मंजिला हैं और उनकी छतें टिन की चादर की हैं। नाम न उजागर किए जाने की शर्त पर सर्वेंक्षण में लगे एक अभियंता ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश मिलते ही इन मकानों को कुछ ही समय में ध्वस्त कर दिया जाएगा।

 ⁠

चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने इस संबंध में ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जेपी कॉलोनी के क्षतिग्रस्त भवनों के सर्वेक्षण के लिए तकनीकी टीम मौके पर है और सर्वेक्षण पूरा होते ही इन असुरक्षित भवनों को तोड़ने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

भाषा सं दीप्ति शफीक

शफीक


लेखक के बारे में