राजौरी/जम्मू, 18 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को एक टिफिन बॉक्स में रखा एक संदिग्ध विस्फोटक उपकरण आईईडी जब्त किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद असलम ने बताया कि आईईडी जैसी वस्तु दोपहर में शहर के खेओरा इलाके में एक खुले मैदान में मिली।
उन्होंने बताया कि इलाके की तुरंत घेराबंदी की गई। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते और खोजी श्वान दस्ते को काम पर लगाया गया तथा विस्फोटक सामग्री को बरामद कर लिया गया।
अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने कस्बे में तलाशी अभियान शुरू किया है और आईईडी जैसी वस्तु बरामद होने के बाद जांच भी तेज कर दी गई है।
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में दो आतंकवादी हमलों के बाद जिले में पुलिस और अन्य सुरक्षा बल सतर्क हैं। इन हमलों में सात लोगों की मौत हो गई थी और 14 अन्य घायल हो गए थे।
भाषा
देवेंद्र सुरेश
सुरेश