Mohammed Moquim Suspended: मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ मुंह खोलना कांग्रेस नेता को पड़ा भारी / Image: File
भुवनेश्वर: Mallikarjun Kharge News Today कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को बड़ा एक्शन लेते हुए पूर्व विधायक मोहम्मद मोकिम को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित किया गया है। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को हटाने की मांग की थी और इस बाबत सोनिया गांधी को एक पत्र भी लिखा था। खरगे को हटाने के लिए मोकिम ने उम्र का हवाला दिया था। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब पूर्व विधायक मोहम्मद मोकिम के खिलाफ एक्शन लिया गया है, पहले भी उन्हें दौपदी का समर्थन करने के चलते निष्कासित किया जा चुका है।
Mallikarjun Kharge News Today ओडिशा प्रदेश कांग्रेस की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि “सभी संबंधितों की जानकारी के लिए यह सूचित किया जाता है कि एआईसीसी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण श्री मोहम्मद मोकिम को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।”
दरअसल पूर्व विधायक मोकिम ने सोनिया को पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया था कि पार्टी को युवा नेताओं को आगे लाने पर विचार करना चाहिए, साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि ग्रैंड ओल्ड पार्टी कठिन दौर से गुजर रही है। उन्होंने कहा था, “मैंने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कहा है कि पार्टी कठिन दौर से गुजर रही है और उसे उनके मार्गदर्शन और नए नेतृत्व की जरूरत है। एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उम्र अब उनके पक्ष में नहीं है। हमें युवा नेताओं को आगे लाना चाहिए। मुझे पता है कि सोनिया जी और सीडब्ल्यूसी सदस्य इस पर जरूर चर्चा करेंगे। नुआपड़ा उपचुनाव चिंताजनक थे।”
AICC expels Md. Moquim from the primary membership of the party, due to anti-party activities. https://t.co/ob9ImiiIXI pic.twitter.com/pgInaUoDcn
— ANI (@ANI) December 15, 2025
पूर्व विधायक मोहम्मद मोकिम को पत्र के बाद आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। ओपीसीसी प्रमुख भक्त दास ने उनकी टिप्पणियों को बीजेपी के साथ मिलीभगत वाली टिप्पणी के रूप में बताया। उन्होंने रविवार को कहा, “जो लोग पार्टी नेतृत्व को चुनौती देते हैं, उन्हें तुरंत भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए।”
मोकिम का विवादों से पुराना नाता रहा है। उन्हें 15 जुलाई, 2023 को पट्टानाइक के नेतृत्व पर सवाल उठाने के लिए निलंबित कर दिया गया था, जिसे बाद में विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पहले 23 जनवरी 2024 को वापस ले लिया गया था। इससे पहले, जुलाई 2022 में एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में क्रॉस-वोटिंग करने के लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। बाराबती-कटक के पूर्व विधायक को 29 सितंबर 2022 को राज्य सतर्कता मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद 2024 के चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था।