जेजेएमपी के संदिग्ध सशस्त्र उग्रवादियों ने पलामू में दूकान पर धावा बोलकर नकदी और आभूषण लूटे

जेजेएमपी के संदिग्ध सशस्त्र उग्रवादियों ने पलामू में दूकान पर धावा बोलकर नकदी और आभूषण लूटे

जेजेएमपी के संदिग्ध सशस्त्र उग्रवादियों ने पलामू में दूकान पर धावा बोलकर नकदी और आभूषण लूटे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: November 13, 2020 6:53 pm IST

मेदिनीनगर (झारखंड), 13 नवम्बर (भाषा) पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के गेठा गांव में प्रतिबंधित झारखंड जन मुक्ति परिषद के संदिग्ध सशस्त्र उग्रवादियों ने एक मकान पर धावा बोल कर 62 हजार रुपये नकद, आभूषण और बाइक लूट लिया।

पुलिस के अनुसार संदिग्ध उग्रवादियों ने दीपावली का सामान खरीदने के नाम पर दरवाजा खुलवाया और फिर हथियारों से भय दिखाकर रुपये, आभूषण एवं अन्य किराना के सामान लेकर चम्पत हो गये।

पुलिस ने बताया कि दुकानदार की दुकान उसके मकान में ही है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि यह उग्रवादी संगठन के नाम पर आपराधिक तत्वों द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने का मामला भी हो सकता है।

मामले की जांच दुकानदार राजू साव की तहरीर के आधार पर की जा रही है।

भाषा इन्दु नेत्रपाल अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में