बुनियादी ढांचे, पर्यटन में लगातार निवेश से भारत के सभी क्षेत्रों को लाभ हुआ: उपराष्ट्रपति
बुनियादी ढांचे, पर्यटन में लगातार निवेश से भारत के सभी क्षेत्रों को लाभ हुआ: उपराष्ट्रपति
नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने शनिवार को कहा कि बुनियादी ढांचे और पर्यटन में लगातार निवेश से संतुलित विकास हुआ है।
राधाकृष्णन ने लाल किले के प्रांगण में ‘भारत पर्व 2026’ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बुनियादी ढांचे का विस्तार, डिजिटल सशक्तीकरण, वित्तीय समावेशन, सामाजिक सुरक्षा, महिला नेतृत्व वाला विकास और युवा नवाचार राष्ट्र की नींव को नया आकार दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि घरेलू पर्यटन में उल्लेखनीय वृद्धि भारत को जानने-समझने के लिए नये राष्ट्रीय आत्मविश्वास और उत्साह की सूचक है।
‘भारत पर्व’ पर्यटन मंत्रालय की ओर से गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम है, जो देश की सांस्कृतिक विविधता, कलात्मक परंपराओं और पर्यटन क्षमता को प्रदर्शित करता है।
उपराष्ट्रपति ने ‘भारत पर्व’ को एक उत्सव से कहीं अधिक बताया। उन्होंने कहा कि यह एक शानदार अनुभव है, जो भारत की शाश्वत भावना को जीवंत करता है।
राधाकृष्णन ने कहा कि ऐसे आयोजन ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को दर्शाते हैं, क्योंकि ये देश भर की परंपराओं, शिल्प, व्यंजनों और कलात्मक अभिव्यक्तियों को एक मंच पर लाते हैं।
भाषा जितेंद्र पारुल
पारुल

Facebook


