शुभेंदु अधिकारी ने आईपैक-ईडी विवाद मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जेल भेजने की मांग की
शुभेंदु अधिकारी ने आईपैक-ईडी विवाद मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जेल भेजने की मांग की
(फोटो के साथ)
कोलकाता, 11 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मनोज वर्मा पर राजनीतिक परामर्श फर्म ‘आई-पैक’ से जुड़े परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी में बाधा डालने और संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए उन्हें जेल भेजने की रविवार को मांग की।
विपक्ष के नेता ने आगामी विधानसभा चुनावों में ममता बनर्जी को उनके भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र से हराने का भी संकल्प जताया।
शुक्रवार को बनर्जी के विरोध मार्च के जवाब में दक्षिण कोलकाता में एक रैली को संबोधित करते हुए, अधिकारी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने ईडी की छापेमारी के दौरान केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों से ‘फाइल और एक लैपटॉप छीनकर’ व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप किया, जो सरकारी कामकाज में बाधा डालना और एक अपराध है।
उन्होंने कहा कि कानून ईडी को तलाश, पूछताछ और गिरफ्तार करने का संवैधानिक अधिकार देता है। अधिकारी ने कहा, ‘फिर भी मुख्यमंत्री मौके पर पहुंचीं और तलाशी में बाधा डाली।’
आठ जनवरी को, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोयला घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के तहत ईडी की छापेमारी के दौरान अचानक ‘आई-पैक’ के कार्यालय और उसके निदेशक प्रतीक जैन के आवास पर पहुंच गईं। उनके साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
बनर्जी को जैन के आवास से कई दस्तावेज बाहर लाते हुए भी देखा गया था। ‘आई-पैक’ तृणमूल कांग्रेस को राजनीतिक परामर्श सेवाएं प्रदान करती है।
अधिकारी ने दावा किया कि ईडी ने मुख्यमंत्री को मुख्य आरोपी बनाते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय में पहले ही याचिका दायर कर मामले को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने की मांग की है। उन्होंने कहा, ‘ईडी ने शीर्ष अदालत का रुख किया है और जांच को राज्य से बाहर ले जाने की मांग की है।’ उन्होंने इसे जांच एजेंसी का सही निर्णय बताया।
यादवपुर आठ-बी बस स्टैंड से देशप्रिया पार्क तक विरोध मार्च का नेतृत्व करते हुए अधिकारी ने मुख्यमंत्री पर ‘‘अपने पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने’’ और न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया।
भाजपा नेता ने दावा किया कि वह दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर सीट से बनर्जी को हराएंगे। अधिकारी ने कहा, ‘उन्हें राजनीतिक रूप से हराना मेरी जिम्मेदारी है।’
अधिकारी ने 2021 के विधानसभा चुनावों में नंदीग्राम से बनर्जी को 1956 मतों से हराया था। बाद में, एक उपचुनाव में बनर्जी ने भवानीपुर सीट पर 56,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप

Facebook


