गुजरात के सोमनाथ मंदिर में स्वाभिमान पर्व प्रारंभ; केंद्र और राज्य के मंत्री कार्यक्रम में हुए शामिल
गुजरात के सोमनाथ मंदिर में स्वाभिमान पर्व प्रारंभ; केंद्र और राज्य के मंत्री कार्यक्रम में हुए शामिल
अहमदाबाद, आठ जनवरी (भाषा) गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में वेरावल कस्बे के पास स्थित ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर में बृहस्पतिवार को राज्य और केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति में चार दिवसीय सोमनाथ स्वाभिमान पर्व प्रारंभ हुआ।
अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 जनवरी से गुजरात का तीन दिवसीय दौरा करेंगे और 11 जनवरी को सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे तथा सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अंतर्गत एक किलोमीटर लंबे रोड शो ‘शौर्य यात्रा’ का नेतृत्व करेंगे।
रोड शो में 108 घोड़े शामिल किये जाएंगे।
स्वाभिमान पर्व भारतीय सभ्यता की जीवटता को प्रदर्शित करने के लिए मनाया जाता है, जिसका प्रतीक सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण है। प्राचीन मंदिर को विदेशी आक्रांताओं ने बार-बार तबाह किया था और इसकी शुरूआत करीब 1,000 साल पहले महमूद गजनी के हमले के साथ हुई थी।
सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, इस पर्व का आयोजन गजनी द्वारा सोमनाथ मंदिर पर किए गए पहले हमले के 1,000 वर्ष पूरे होने पर किया जा रहा है।
इसमें कहा गया है कि स्वाभिमान पर्व के अंतर्गत 8 से 11 जनवरी तक भगवान शिव के मंदिर में विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
शंख बजाकर और अखंड ओंकार जाप कर कार्यक्रम की शुरूआत किये जाने के दौरान केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और गुजरात के मंत्री जीतू वघानी और डॉ. प्रद्यमान वाजा उपस्थित थे।
प्रदेश भर से लगभग 2,500 ऋषि कुमार (युवा पुजारी) 72 घंटों तक निरंतर ओंकार मंत्र का जाप करने के लिए मंदिर में एकत्र हुए हैं।
इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर के धोलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और ओंकार मंत्र के जाप में शामिल हुए।
भाषा सुभाष पवनेश
पवनेश

Facebook


