स्वीडन भारत के साथ खड़ा है और दोनों देशों से संबंधित मामलों पर आगे बढ़ रहा है: राजनयिक

स्वीडन भारत के साथ खड़ा है और दोनों देशों से संबंधित मामलों पर आगे बढ़ रहा है: राजनयिक

स्वीडन भारत के साथ खड़ा है और दोनों देशों से संबंधित मामलों पर आगे बढ़ रहा है: राजनयिक
Modified Date: December 12, 2025 / 12:12 am IST
Published Date: December 12, 2025 12:12 am IST

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) स्वीडन भारत के साथ खड़ा रहा है और सार्थक, टिकाऊ बदलाव के लिए प्रतिबद्ध हर हितधारक के साथ हमेशा खड़ा रहेगा। स्वीडन की एक राजनयिक ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के लिए बेहद महत्वपूर्ण क्षेत्रों में ‘‘हमने मिलकर लगातार प्रगति की है’’।

मुंबई में स्वीडन के महावाणिज्य दूतावास और स्वीडन के वाणिज्य दूतावास के सहयोग से ‘बिजनेस स्वीडन’ द्वारा आयोजित भारत-स्वीडन सततता दिवस के तीसरे संस्करण में ‘‘उद्योगों को कार्बन मुक्त किये जाने के काम में तेजी लाने और एक लचीलापूर्ण और हरित भविष्य बनाने के लिए दोनों देशों की ‘‘साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि’’ की गई।

 ⁠

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस वर्ष का विषय, ‘‘औद्योगिक शून्य उत्सर्जन के लिए अनुकूल परिस्थितियां’’, जलवायु कार्रवाई में स्वीडन के नेतृत्व और उद्योग 4.0 के लिए हरित परिवर्तन को गति देने के लिए भारत के साथ उसके सहयोगात्मक ढांचे को रेखांकित करता है।

कार्यक्रम की शुरुआत ‘बिजनेस स्वीडन’ के उपाध्यक्ष और एशिया-प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख एमिल अकांडर के संबोधन से हुयी, जिन्होंने वैश्विक स्थिरता ढांचे को आकार देने में स्वीडन की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की।

नयी दिल्ली स्थित स्वीडन दूतावास की उप मिशन प्रमुख एग्नेस जूलिन ने भी इस मौके पर संबोधन दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘स्वीडन भारत के साथ खड़ा रहा है, आज भी भारत के साथ खड़ा है, और सार्थक, स्थायी परिवर्तन के लिए प्रतिबद्ध हर हितधारक के साथ खड़ा रहेगा। साथ मिलकर, हमने उन क्षेत्रों में लगातार प्रगति की है जो हमारे दोनों देशों के लिए बहुत मायने रखते हैं।’’

स्वीडिश दूतावास द्वारा जारी बयान में उनके हवाले से कहा गया है, ‘‘जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते हैं, आइए हम निवेश करना, नवाचार करना, कठिन प्रश्न पूछना और तकनीकी, वाणिज्यिक और सांस्कृतिक सेतुओं का निर्माण करना जारी रखें जो इस यात्रा के अगले अध्याय को आकार देंगे।’’

भारत-स्वीडन सतत विकास दिवस के मौके पर स्वीडन-भारत व्यापार मार्गदर्शिका 2025 का विमोचन किया गया, जिसमें एक ‘‘विस्तृत रोडमैप’’ की रूपरेखा दी गई है, जिस पर स्वीडिश व्यवसाय भारत के साथ ‘‘दीर्घकालिक साझेदारी’’ के लिए काम कर रहे हैं।

भाषा

देवेंद्र प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में