Syeda Hameed: छलका पद्मश्री सैयदा हामिद का दर्द.. कहा, ‘वे पहले ‘मियां’ को अच्छे अर्थों में कहते थे, लेकिन अब ‘मियां’ एक गाली जैसा’..
सामजिक कार्यकर्ता और नीति निर्माता के तौर पर पहचान बनाने वाली सैयदा हामिद इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री कार्यालय में सचिव रह चुकी है। मौलाना आजाद के शिक्षा मंत्री रहने के दौरान सैयदा के पिता देश के शिक्षा सचिव थे।
Syeda Hameed Speech || Image- IBC24 News File
- सैयदा हामिद बोलीं- 'अब मियां शब्द बना अपशब्द'
- असम की हालत को बताया खतरनाक और डरावना
- मुसलमानों के खिलाफ भावना पर जताई गहरी चिंता
Syeda Hameed Speech: नई दिल्ली: पद्मश्री सम्मानित और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हामिद ने असम की स्थिति से लेकर भारत में मुस्लिम समाज के मौजूदा हालात जैसे विषयों पर कई बड़े बयान दिए है। वे देश की राजधानी दिल्ली में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक कार्यक्रम में बोल रही थी।
सैयदा हामिद ने कहा कि, असम ऐसा कभी नहीं था। असम एक फ्रेंकस्टीन जैसा, एक राक्षस जैसा बन गया है। यह एक खतरनाक जगह बन गया है। मैं बस इतना कह सकती हूं कि मुसलमानों के खिलाफ प्रतिशोध की भावना आ चुकी है। वे अच्छे अर्थ में ‘मिया’ कहते थे लेकिन अब ‘मिया’ एक अपशब्द की तरह है।”
#WATCH | Delhi: At an event in Delhi, former Planning Commission member Syeda Hameed says, “…Assam was never like this. Assam has become something like a Frankenstein, like a monster…This has become a dangerous place. All I can say is that the vindictiveness against Muslims -… pic.twitter.com/pigSJQTirA
— ANI (@ANI) August 26, 2025
कौन है सैयदा हामिद?
Syeda Hameed Speech: सैयदा हमीद नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन वीमेन की अध्यक्ष और वूमेन इनिशिएटिव फॉर पीस इन साउथ एशिया (WIPSA) और सेंटर फॉर डायलॉग एंड रिकंसिलिएशन की संस्थापक ट्रस्टी हैं। वह राष्ट्रीय महिला आयोग (1997-2000) की सदस्य रह चुकी है। हमीद को भारतीय समाज में उनके योगदान के लिए 2007 में चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री मिला। सामजिक कार्यकर्ता और नीति निर्माता के तौर पर पहचान बनाने वाली सैयदा हामिद इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री कार्यालय में सचिव रह चुकी है। मौलाना आजाद के शिक्षा मंत्री रहने के दौरान सैयदा के पिता देश के शिक्षा सचिव थे।

Facebook



