नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) ताइवान फिल्म महोत्सव-2025 का आयोजन 12 और 13 दिसंबर को दिल्ली में होगा। सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
इसके मुताबिक , ‘‘दो दिवसीय महोत्सव के दौरान उद्घाटन समारोह, फिल्म प्रदर्शन और उसके बाद ताइवान और भारत के आमंत्रित फिल्म निर्माताओं और अतिथियों के साथ चर्चा शामिल होगी, जिससे दोनों देशों के सांस्कृतिक और फिल्म संस्थानों के बीच संवाद और भविष्य में सहयोग के अवसर पैदा होंगे।’’
यह महोत्सव वसंत विहार स्थित पीवीआर प्रिया सिनेमा में आयोजित किया जाएगा।
विज्ञप्ति के मुताबिक महोत्सव के पहले दिन 12 दिसंबर को ‘डेमन हंटर्स’ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग होगी, जो ताइवान-भारत की पहली सह-निर्मित फीचर फिल्म है। इसमें दोनों देशों के सांस्कृतिक तत्वों का मिश्रण है तथा बॉलीवुड नृत्य दृश्य भी शामिल हैं।
भाषा धीरज नरेश
नरेश