Reported By: Neeraj Kumar Sharma
,Rajim News/ Image Source: IBC24
Rajim News राजिम: छत्तीसगढ़ के राजिम जिले के आरंग-खरोरा मुख्य मार्ग पर चावल से भरे एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि चंद मिनटों में ट्रक बुरी तरह जल गया और देखते ही देखते चावल की बोरियां राख में तब्दील हो गईं। आग की लपटें देखकर आस-पास के लोगों और ड्राइवर में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
Rajim News मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक गुल्लू स्थित राइस मिल से चावल लोड कर आरंग की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में ट्रक के केबिन से धुआं उठता दिखा, जो देखते ही देखते आग की लपटों में तब्दील हो गया। देखते ही देखते आग भीषण तरीके से धधक उठी। मौके पर ट्रक ड्राइवर और स्थानीय लोगों ने आग को पानी की मदद से बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया। हादसे में ट्रक का केबिन पूरी तरह जल गया, जबकि चावल की कई बोरियां भी राख में तब्दील हो गईं।
Rajim News प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की संभावित वजह बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही आरंग पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। गनीमत यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन माल और वाहन का भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।