Amit Baghel News
रायपुर: Amit Baghel News जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। 8 दिसंबर को अमित बघेल की तीन दिन की पुलिस रिमांड खत्म हुई। कोर्ट में पेश किए जाने के बाद अमित बघेल के अधिवक्ताओं ने 15 दिसंबर को उनकी स्वर्गीय मां का दशगात्र कार्यक्रम का हवाला देते हुए जमानत याचिता लगाई। कार्यक्रम से सात दिन पहले लगाई गई याचिका पर प्रार्थियों के अधिवक्ताओं ने आपत्ति लगाई। अमित बघेल के दोबारा फरार होने की आशंका जताई।
Amit Baghel News वहीं सुप्रीम कोर्ट द्वारा अमित बघेल मामले में की गई टिप्पणी का हवाला दिया। जिसके बाद कोर्ट ने जमानत याचिका खारीज कर दी। वहीं अमित बघेल को कोर्ट परिसर में ही दुर्ग-भिलाई, अंबिकापुर, और बंगलुरु में दर्ज अपराध मामले में गिरफ्तार करने की प्रक्रिया पूरी की गई। कोर्ट ने अमित बघेल को 19 दिसंबर तक के लिए न्यायायिक पर भेज दिया है। बता दें कि अमित बघेल पर अग्रवाल समाज,सिंधि समाज और अन्य समाजों के गुरुओ और आराध्यों के लिए अपशब्द कहने का आरोप है।