PM Internship Yojana Online Registration | Source : IBC24
नई दिल्ली। PM Internship Yojana Online Registration: देश के युवाओं को टॉप कंपनियों में काम का असली अनुभव दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना चला रखी है। यह योजना युवाओं का न सिर्फ अपना कौशल विकास करने का मौका दे रही है बल्कि इसके जरिए भविष्य में उनके लिए रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ सकती हैं। पीएम इंटर्नशिप स्कीम (PMIS) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। जो उम्मीदवार इसमें अप्लाई करना चाहते हैं, वो फटाफट पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर लें। आवेदन की आखिरी तारीख पास आ गई है। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम में अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 तक आवेदन किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना केंद्र सरकार की एक सराहनीय पहल है। इसके जरिए युवाओं को देश की टॉप-500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका देना है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को काम का असली अनुभव प्रदान करना है ताकि वे व्यावहारिक जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करना सीख सकें। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि 5 साल के भीतर 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप दी जाए।
6000 रुपये एकमुश्त मिलेंगे ज्वाइनिंग के समय
5000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 12 महीने तक Stipend मिलेगा
4500 रुपये हर महीने सरकार की ओर से इंटर्न के खाते में आएंगे
500 रुपये कंपनियां अपने CSR फंड से रिलीज करेंगी
हालांकि यह इंटर्न की हाजिरी, काम करने के तरीके, व्यवहार और कंपनी पॉलिसी पर निर्भर करेगा
अगर कंपनी चाहे तो वह इंटर्न को 500 रुपये से ज्यादा भी अपने फंड से दे सकती है
6000 रुपये एकमुश्त मिलेंगे ज्वाइनिंग के समय
5000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 12 महीने तक Stipend मिलेगा
4500 रुपये हर महीने सरकार की ओर से इंटर्न के खाते में आएंगे
500 रुपये कंपनियां अपने CSR फंड से रिलीज करेंगी
हालांकि यह इंटर्न की हाजिरी, काम करने के तरीके, व्यवहार और कंपनी पॉलिसी पर निर्भर करेगा
अगर कंपनी चाहे तो वह इंटर्न को 500 रुपये से ज्यादा भी अपने फंड से दे सकती है
आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
आवेदन की अंतिम तारीख तक उम्र 21 से 24 साल के भीतर हो
आप कहीं नौकरी न कर रहे हों या फिर रेगुलर पढ़ाई न कर रहे हों
ऑनलाइन या ओपन लर्निंग से पढ़ने वाले अप्लाई कर सकते हैं
आवेदक के परिवार की सालाना कमाई 8 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
आवेदक खुद या माता-पिता या पति-पत्नी में से कोई सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए
सबसे पहले इच्छुक PMIS की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं।
अब होमपेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके आवश्यक जानकारी प्रदान कर रजिस्ट्रेशन करें।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान बनाए गए क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
पोर्टल पर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए सभी आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए कन्फर्मेशन पेज की एक कॉपी सुरक्षित रखें।