महंगाई के बीच आम आदमी को बड़ी राहत, सस्ता होने जा रहा हैं दूध, टमाटर को लेकर भी है बड़ा अपडेट..
Tamatar ke daam kab kam honge
नई दिल्ली: देश इस वक़्त महंगाई से जूझ रहा है। खाद्य सामग्रियों की कीमतों में सबसे ज्यादा आग लगी हुई हैं। इसी बीच सामने आई एक खबर ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है। (Tamatar ke daam kab kam honge) दरअसल खबर आई है कि दूध के दाम में बड़ी गिरावट होने वाली है। ये जानकारी खुद केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी राज्य मंत्री परषोत्तम रूपाला ने दी है। उन्होंने बताया की मानसून के बाद दूध की कीमतें कम होने की उम्मीद है क्योंकि हरे चारे की कीमतें घट रही हैं। चारे की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण पिछले कुछ महीनों में दूध की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं अब जल्द ही इसमें गिरावट की उम्मीद है।
केंद्रीय पशुपालन मंत्री ने बताया कि “चारे का थोक मूल्य सूचकांक घटते रुझान पर है। आगामी मानसून सीज़न के साथ हरे चारे की उपलब्धता में सुधार के कारण जनवरी में यह 248, अप्रैल में 237 और जून में 222.70 था। इसे देखते हुए, मुझे उम्मीद है कि मानसून के मौसम के बाद दूध की कीमतें स्थिर हो जाएंगी।”
मीडिया में छपी एक रिपोर्ट में परषोत्तम रूपाला के हवाले से कहा गया है, “मानसून के मौसम के बाद और सर्दियों के मौसम की शुरुआत में, हम दूध प्रोडक्शन टॉप पर देख रहे हैं और और इस तरह, फ्लो सेटल्ड हो जाएगा व्यवस्थित हो जाए और कीमतों में कमी भी देखने को मिल सकती है।”
टमाटर में तेजी रहेगी जारी
मीडिया में टमाटर के दामों को लेकर भी खबरे प्रकाशित हुई हैं। बताया गया है कि फिलहाल टमाटर के दामों में तेजी जारी रहेगी। बारिश के बीच दक्षिण भारत से आने वाले टमाटर की खेप रुकी हुई हैं। यह मध्य भारत समेत उत्तर भारत के मंडियों के लिए परेशान करने वाले बात हैं। (Tamatar ke daam kab kam honge) ऐसे में आशंका जताई जा रही हैं कि टमाटर के दामों में उछाल जारी रह सकता हैं। बता दे कि टमाटर की कीमतों में लगी आग और भी भड़क चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक़ देश के 50 से ज्यादा जिलों टमाटर की कीमते 250 रूपये प्रतिकिलो से ऊपर जा चुकी है।

Facebook



