शुक्रवार से रियायती दरों पर टमाटर बेचेगी मोदी सरकार, जानें क्या होंगे चिल्हर और थोक के भाव..

  •  
  • Publish Date - July 12, 2023 / 05:58 PM IST,
    Updated On - July 12, 2023 / 05:58 PM IST

Modi government will sell tomatoes

नई दिल्ली: देशभर में टमाटर के दाम से आम लोगो का हाल बेहाल है। टमाटर के भाव ने रिकार्ड कीमतों को भी पार कर लिया है। आलम ये है कि देश के ज्यादातर राज्यों में टमाटर के मौजूदा भाव सौ तो कुछ प्रदेशो में दो सौ रूपये किलो तक जा पहुंचे है। (Tamatar Ke Daam Kab Kam Honge) टमाटर के इन बढ़े हुए कीमतों के पीछे वजह भारी बारिश और इस बारिश से सप्लाई चैन के टूटने को बताया जा रहा है। लगभग 15 दिन से ज्यादा बीत चुके है लेकिन आम लोगों को अब भी राहत नहीं मिल सकी है।

प्रदेश में मानसून मेहरबान, 4 दिन लगातार होगी बारिश, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आपके शहर का हाल

Modi government will sell tomatoes

वही अब टमाटर से जुड़ी बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल केंद्र की मोदी सरकार ने नाफेड और एनसीसीएफ को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से तुरंत टमाटर और अन्य महंगी सब्जियों को खरीदने का निर्देश दिया है। खरीद के बाद टमाटर देशभर में भेजे जाएंगे। (Tamatar Ke Daam Kab Kam Honge) जिन क्षेत्रों में ज्यादा खपत है, वहां एजेंसियां अपने सेंटर्स के जरिए कम दाम पर बेचेंगी।

दूल्हा-दुल्हन को वीडियो कॉल पर रचानी पड़ी शादी, मामा-फूफा नहीं बल्कि प्रकृति की नाराजगी पड़ी भारी

खाद्य मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार तक टमाटर का स्टॉक खुदरा दुकानों के माध्यम से दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में रियायती कीमतों पर वितरित किया जाएगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक