Tamil Nadu Budget : तमिलनाडु सरकार ने 2023-24 के लिए पेश किया राज्य का बजट, AIADMK ने किया हंगामा

तमिलनाडु सरकार ने 2023-24 के लिए पेश किया राज्य का बजट, राजस्व घाटे में आई कमी

Tamil Nadu Budget : तमिलनाडु सरकार ने 2023-24 के लिए पेश किया राज्य का बजट, AIADMK ने किया हंगामा
Modified Date: March 20, 2023 / 12:29 pm IST
Published Date: March 20, 2023 11:53 am IST

चेन्नई: Tamil Nadu Budget तमिलनाडु सरकार ने 2023-24 के लिए राज्य का बजट सोमवार को विधानसभा में पेश किया। उसने कहा कि सुधार पहलों के चलते राज्य के राजस्व घाटे में कमी आई है और यह 62,000 करोड़ रुपये से घटकर 30,000 करोड़ रुपये रह गया है। राजन के बजट भाषण शुरू करने से पहले मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने सदन में हंगामा किया।

Read More: फटी रह गई पुलिस की आंखें, कार से इस हाल में मिले 20 करोड़ रुपए और चरस….

Tamil Nadu Budget राज्य के वित्त मंत्री पलानीवेल थियागा राजन ने बजट पेश करते हुए कहा कि कठिन और अभूतपूर्व सुधारों की वजह से वार्षिक राजस्व घाटा 62,000 करोड़ रुपये से घटकर चालू वित्त वर्ष के संशोधित अनुमानों में करीब 30,000 करोड़ रुपये रह गया है। उन्होंने कहा कि बीते दो वर्षों में बड़े पैमाने की अनेक कल्याण योजनाएं चलाई गईं जिसके बावजूद राजस्व घाटे में कमी आई है।

 ⁠

Read More: ‘पैसे दो नहीं तो परिवार को खत्म कर दूंगा… ‘ SP को आया धमकी भरा कॉल

वित्त मंत्री ने बजट में, चेन्नई में आधुनिक ‘वैश्विक स्पोर्ट्स सिटी’ बसाने की, डॉ. बी आर आंबेडकर के काम के तमिल में अनुवाद के लिए पांच करोड़ रुपये का प्रावधान करने की तथा कोयंबटूर और मदुरै में मेट्रो रेल परियोजनाओं की भी घोषणा की। राजन ने कहा कि आगामी वित्त वर्ष के दौरान राज्य सरकार 1,500 करोड़ रुपये की लागत से कक्षाओं, प्रयोगशालाओं और शौचालयों का निर्माण करवाएगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।