तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने गैर-हिंदी भाषाओं की कृतियों के लिए साहित्य पुरस्कार की घोषणा की
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने गैर-हिंदी भाषाओं की कृतियों के लिए साहित्य पुरस्कार की घोषणा की
(फाइल फोटो के साथ)
चेन्नई, 18 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तमिल, तेलुगु, बांग्ला और मराठी सहित विभिन्न भाषाओं में सर्वश्रेष्ठ कृतियों के लिए वार्षिक साहित्य पुरस्कार की रविवार को घोषणा की।
स्टालिन ने बताया कि राज्य सरकार के तत्वावधान में दिए जाने वाले इस पुरस्कार में पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार शामिल होगा और इसका नाम “सेमोई इलक्किया विरुद्धु (शास्त्रीय भाषा साहित्य पुरस्कार)” रखा गया है।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, बांग्ला और मराठी भाषा की सर्वश्रेष्ठ कृतियों के लिए पुरस्कार दिए जाएंगे।
भाषा आशीष पारुल
पारुल

Facebook


