तमिलनाडु ने 12वीं कक्षा के बोर्ड के परिणाम घोषित किए, सभी छात्र उत्तीर्ण

तमिलनाडु ने 12वीं कक्षा के बोर्ड के परिणाम घोषित किए, सभी छात्र उत्तीर्ण

तमिलनाडु ने 12वीं कक्षा के बोर्ड के परिणाम घोषित किए, सभी छात्र उत्तीर्ण
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: July 19, 2021 11:34 am IST

चेन्नई, 19 जुलाई (भाषा) तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराने वाले लगभग 8.16 लाख छात्रों में से 100 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं, जिनमें से 39,679 छात्रों ने 600 में से 551 से अधिक अंक हासिल किए हैं।

यहां परीक्षा परिणाम जारी करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने कहा कि शत-प्रतिशत उत्तीर्ण परिणाम दर्ज किया गया है।

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, “अस्थायी अंक तालिका 22 जुलाई से विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है।” तमिलनाडु सरकार ने जून में कक्षा 12वीं की राज्य बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की थी और कहा था कि छात्रों को अंक देने पर फैसला करने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा।

 ⁠

पोय्यामोझी ने कहा, “सरकार चाहती थी कि परिणाम जल्द से जल्द घोषित किया जाए। यह इसलिए संभव हुआ क्योंकि ईएमआईएस (शिक्षा प्रबंधन सूचना प्रणाली) पोर्टल के माध्यम से सरकार के पास पहले से 10वीं और 11वीं कक्षा के अंक उपलब्ध थे।”

महामारी के कारण साल के अधिकांश समय स्कूल बंद रहे और ऑनलाइन कक्षाएं हुई। करीब 1.63 लाख छात्रों ने 501 से 550 के बीच अंक हासिल किए हैं। सरकारी परीक्षा निदेशालय ने कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम को लेकर एसएमएस आएगा और वे नतीजे ऑनलाइन भी देख सकते हैं।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश


लेखक के बारे में