तमिलनाडु : पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई

तमिलनाडु : पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई

  •  
  • Publish Date - July 30, 2024 / 07:11 PM IST,
    Updated On - July 30, 2024 / 07:11 PM IST

चेन्नई, 30 जुलाई (भाषा) यहां की एक सत्र अदालत ने मंगलवार को तमिलनाडु के पूर्व मंत्री वी सेंथिल बालाजी की न्यायिक हिरासत दो अगस्त तक बढ़ा दी।

अभियोजन पक्ष ने बालाजी को केंद्रीय पुझल कारागार से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये प्रधान सत्र न्यायाधीश एस अल्ली के समक्ष पेश किया। न्यायाधीश ने इसके बाद उनकी न्यायिक हिरासत दो अगस्त तक बढ़ा दी।

बालाजी को पिछले साल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया था। अदालत ने द्रमुक नेता की उस याचिका को भी खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने निचली अदालत के उस आदेश के खिलाफ उनकी याचिका पर मद्रास उच्च न्यायालय का फैसला आने तक कार्यवाही स्थगित करने की मांग की थी। निचली अदालत ने आरोप मुक्त करने की उनकी याचिका खारिज कर दी थी।

न्यायाधीश ने कहा कि सेंथिल बालाजी के खिलाफ दो अगस्त को आरोप तय किए जाएंगे।

बालाजी को पिछले साल 14 जून को प्रवर्तन निदेशालय ने नौकरी के बदले रुपये लेने से जुड़े धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया था। यह ‘घोटाला’ उस समय हुआ था, जब वह ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक कषगम ( अन्नाद्रमुक) सरकार में परिवहन मंत्री थे।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप