तमिलनाडु के मंत्री ने कर्नाटक से पूरी मात्रा में पानी मिलने की उम्मीद जताई

तमिलनाडु के मंत्री ने कर्नाटक से पूरी मात्रा में पानी मिलने की उम्मीद जताई

तमिलनाडु के मंत्री ने कर्नाटक से पूरी मात्रा में पानी मिलने की उम्मीद जताई
Modified Date: September 26, 2023 / 05:48 pm IST
Published Date: September 26, 2023 5:48 pm IST

चेन्नई, 26 सितंबर (भाषा) तमिलनाडु के जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन ने मंगलवार को कहा कि राज्य को कर्नाटक से लगातार पानी मिल रहा है और आज राज्य को सात हजार क्यूसेक पानी मिला है।

शुरुआत में कर्नाटक की ओर से प्रतिदिन 2,500 क्यूसेक पानी उपलब्ध कराया जा रहा था और बाद में इसे बढ़ाकर तीन हजार क्यूसेक प्रतिदिन कर दिया गया।

दुरईमुरुगन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें कावेरी से लगातार पानी मिल रहा है और उम्मीद है कि हमें पूरी मात्रा पानी मिलेगा।’’

 ⁠

उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार, तमिलनाडु को अभी भी 11,000 क्यूसेक पानी मिलना बाकी है। इसके बारे में दुरईमुरुगन ने कहा कि कल तक यह पानी उपलब्ध कराये जाने की उम्मीद है।

मंत्री ने बताया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा कावेरी जल विनियमन समिति के उस निर्देश को बरकरार रखा गया है, जिसमें उसने कहा था कि 13 सितंबर से 15 दिन तक कर्नाटक को तमिलनाडु को प्रतिदिन पांच हजार क्यूसेक पानी उपलब्ध कराया जाना चाहिए।

दुरईमुरुगन ने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि 15 दिन की अवधि कल समाप्त हो रही है। बेंगलुरु में विरोध के बावजूद कर्नाटक सरकार पानी छोड़ रही है।’’

उन्होंने कहा कि आज कावेरी जल विनियमन समिति की बैठक में तमिलनाडु 12,500 क्यूसेक पानी छोड़ने पर जोर देगा।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में