चेन्नई, 11 दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने बृहस्पतिवार को पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और वन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुप्रिया साहू को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) का प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘चैंपियन्स ऑफ द अर्थ’ जीतने पर बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “मुझे उम्मीद है कि इस पुरस्कार से उनके कार्यों को प्रोत्साहन मिलेगा। इससे आर्द्रभूमियों का संरक्षण, मैंग्रोव वनक्षेत्र का विस्तार, संकटग्रस्त प्रजातियों का संरक्षण और प्लास्टिक उपयोग में कमी से संबंधित हमारी सरकार की सराहनीय पहलों को मजबूती मिलेगी।”
‘चैंपियन्स ऑफ द अर्थ’ पुरस्कार यूएनईपी का सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार है, जो हर साल उन व्यक्तियों और संस्थानों को दिया जाता है जिन्होंने पर्यावरण की रक्षा में महत्वपूर्ण और परिवर्तनकारी प्रभाव डाला हो।
एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बुधवार को नैरोबी में आयोजित एक कार्यक्रम में, साहू को भारत में पर्यावरणीय चुनौतियों के सिलसिले में उनके अग्रणी व दीर्घकालिक नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया, जिसमें प्लास्टिक और वन्यजीव संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा