सोनोवाल ने भारत के पहले स्वदेशी हाइड्रोजन ‘फ्यूल सेल’ पोत के वाणिज्यिक संचालन की शुरुआत की

सोनोवाल ने भारत के पहले स्वदेशी हाइड्रोजन ‘फ्यूल सेल’ पोत के वाणिज्यिक संचालन की शुरुआत की

  •  
  • Publish Date - December 11, 2025 / 12:43 PM IST,
    Updated On - December 11, 2025 / 12:43 PM IST

वाराणसी (उप्र), 11 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बृहस्पतिवार को भारत के पहले स्वदेशी हाइड्रोजन ‘फ्यूल सेल’ पोत को वाणिज्यिक संचालन के लिए यहां नमो घाट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

वाराणसी में आयोजित एक समारोह में सोनोवाल ने भारत के पहले स्वदेशी हाइड्रोजन फ्यूल सेल पोत के वाणिज्यिक संचालन की नमो घाट से शुरुआत की।

सोनोवाल ने कहा कि भारत हाइड्रोजन से चलने वाले जहाजों का संचालन करने वाले चीन, जापान, नॉर्वे और नीदरलैंड जैसे चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है।

इस मौके पर परिवहन राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह, आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, स्टाम्प और कोर्ट शुल्क, पंजीकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल के साथ-साथ अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यह पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के अंतर्देशीय जलमार्गों के आधुनिकीकरण का हिस्सा है, जिन्होंने स्वच्छ परिवहन, बेहतर कनेक्टिविटी और बढ़ी हुई सार्वजनिक सुविधा को प्राथमिकता दी है।

भारत सरकार और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्‍लूएआई) ने पिछले कुछ वर्षों में जल-आधारित संचार को मजबूत करने और साजोसामान संबंधी लागत को कम करने के लिए नौवहन मार्गों का विस्तार किया है, आधुनिक टर्मिनल शुरू किए हैं और नए यात्री व मालवाहक मार्गों को चालू किया है।

भाषा आनन्‍द सुरभि गोला

गोला