Parking Charges Increased: ध्यान दें.. बढ़ गया पार्किंग का शुल्क.. 15 मिनट तक रुकने पर 300 रुपये की फीस, इससे ज्यादा टाइम पर सीधे गाड़ी जब्त

Parking Charges Increase Order : नयी प्रणाली के तहत टी1 और टी2 में निर्दिष्ट आगमन पिक-अप क्षेत्र में सभी निजी कारों (व्हाइट-बोर्ड वाहनों) के लिए प्रवेश निःशुल्क होगा। हालांकि, दुरुपयोग होने या निर्धारित समय सीमा से अधिक समय तक रुकने पर शुल्क लगेगा।

  •  
  • Publish Date - December 11, 2025 / 11:30 AM IST,
    Updated On - December 11, 2025 / 12:04 PM IST

PARKING CHAGE INCREASE || Image- ANI News File

HIGHLIGHTS
  • 8 मिनट फ्री, फिर लगेगा भारी शुल्क
  • 18 मिनट बाद गाड़ी सीधे जब्त
  • बीआईएएल ने नए नियम लागू किए

Parking Charges Increase Order: बेंगलुरु: केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा आठ दिसंबर से ‘आगमन पिक-अप’ क्षेत्र में आठ मिनट की निशुल्क सीमा से अधिक समय तक रुकने वाले वाहनों पर प्रवेश शुल्क लगाएगा।

Parking Charges BIAL News: बीआईएएल ने किया बड़ा ऐलान

हवाई अड्डे के ऑपरेटर ‘बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ (बीआईएएल) ने मंगलवार को घोषणा की कि वह यात्रियों की आवाजाही को सुचारू बनाने, भीड़भाड़ को कम करने और सुरक्षा में सुधार लाने के लिए ‘पिक-अप’ संबंधी उपाय शुरू कर रहा है।

एक बयान में कहा गया है, ‘‘बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड अनुशासन लागू करने, अनधिकृत पार्किंग को रोकने और रुकने के समय को कम करने के लिए लेन को अलग करने की प्रणाली शुरू कर रहा है। इससे सड़क किनारे भीड़भाड़ कम होगी और टर्मिनल के सामने पिक-अप क्षेत्र के दुरुपयोग को रोका जा सकेगा।’’

Kempegowda International Airport News: जानें क्या होगा नया शुल्क

Parking Charges Increase Order: इसमें कहा गया है कि नयी प्रणाली के तहत टी1 और टी2 में निर्दिष्ट आगमन पिक-अप क्षेत्र में सभी निजी कारों (व्हाइट-बोर्ड वाहनों) के लिए प्रवेश निःशुल्क होगा। हालांकि, दुरुपयोग होने या निर्धारित समय सीमा से अधिक समय तक रुकने पर शुल्क लगेगा।

बयान में कहा गया है, ‘‘हवाईअड्डा सभी उपयोगकर्ताओं के लिए इस क्षेत्र के आठ मिनट (अंतरराष्ट्रीय मानकों से कहीं अधिक) निशुल्क उपयोग की अनुमति देगा, जिसके बाद 8-13 मिनट तक रुकने पर 150 रुपये और 13-18 मिनट तक रुकने पर 300 रुपये का शुल्क लगेगा। 18 मिनट से अधिक रुकने वाले किसी भी वाहन को निकटतम पुलिस थाने ले जाया जाएगा और जुर्माना तथा वाहन को ले जाने का शुल्क लगाया जाएगा।’’ बीआईएएल ने कहा कि पीले बोर्ड वाली टैक्सियों और इलेक्ट्रिक कैब सहित सभी वाणिज्यिक वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों में ही यात्रियों के लिए इंतजार करना होगा।

इन्हें भी पढ़ें:-

1. नए नियम के तहत कितना समय फ्री पार्किंग मिलेगी?

हवाईअड्डे पर आगमन पिक-अप क्षेत्र में आठ मिनट की निशुल्क पार्किंग मिलेगी।

2. निर्धारित समय से अधिक रुकने पर क्या कार्रवाई होगी?

13–18 मिनट रुकने पर 300 रुपये शुल्क, 18 मिनट बाद वाहन जब्त किया जाएगा।

3. वाणिज्यिक वाहनों के लिए क्या नियम लागू होंगे?

वाणिज्यिक टैक्सियों को केवल निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों में ही इंतजार करने की अनुमति होगी।