तमिलनाडु में ऑनलाइन जुआ खेलने पर होगी दो साल के कारावास की सजा, लगेगा जुर्माना

तमिलनाडु में ऑनलाइन जुआ खेलने पर होगी दो साल के कारावास की सजा, लगेगा जुर्माना

तमिलनाडु में ऑनलाइन जुआ खेलने पर होगी दो साल के कारावास की सजा,  लगेगा जुर्माना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: February 4, 2021 11:23 am IST

चेन्नई, चार फरवरी (भाषा)तमिलनाडु विधानसभा में, ऑनलाइन जुआ खेलने पर प्रतिबंध लगाने के लिये बृहस्पतिवार को एक संशोधन विधेयक पेश किया गया, जिसके अनुसार ताश जैसे ऑनलाइन खेलों के जरिये जुआ खेलने वालों को दो साल की कैद या 10 हजार रुपये के जुर्माने अथवा दोनों की सजा सुनाई जा सकती है।

यह विधेयक 20 नवंबर 2020 को लाए गए एक अध्यादेश की जगह लाया गया है।

विधेयक में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति ‘कंप्यूटर’ या किसी अन्य संचार उपकरण या साधन से ताश या इसके जैसे ऑनलाइन गेम के जरिये जुआ नहीं खेल पाएगा।

 ⁠

विधेयक में कहा गया है कि उल्लंघन करने वालों को दो साल की कैद या 10 हजार रुपये के जुर्माने अथवा दोनों की सजा सुनाई जा सकती है।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में