मजदूर की बेटी ने 12वीं कक्षा में हासिल किया 100% अंक, गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं नंदिनी

नंदिनी ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पिता को देते हुए कहा कि मैं आज जो कुछ हूं उन्हीं की वजह से हूं। वह बताती हैं कि मेरे पिता एक दिहाड़ी मजदूर हैं, लेकिन उन्होंने मेरे पढ़ाई कभी बंद नहीं कराई।

  •  
  • Publish Date - May 9, 2023 / 07:38 PM IST,
    Updated On - May 9, 2023 / 07:57 PM IST

TAMILNADU Board Result Website: चेन्नई : तमिलनाडु स्टेट बोर्ड 12वीं क्लास के एग्जाम के नतीजों में डिंडीगुल के एक दिहाड़ी मजदूर श्रवण कुमार की बेटी नंदिनी ने टॉप किया है। नंदिनी ने 12वीं क्लास में 600 में से 600 अंक हासिल किए हैं। नंदिनी राज्य के अन्नामलाईयर मील गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं। नंदिनी ने सभी छह विषयों के पेपर तमिल, अंग्रेजी, इक्नोमिक्स, कॉमर्स, एकाउंट्स और कंप्यूटर एप्लीकेशन में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं।

स्पेशल NIA कोर्ट ने आतंकियों को रिमांड पर भेजा, 19 मई तक ATS की रिमांड पर रहेंगे संदिग्ध आतंकी

TAMILNADU Website 10th 12th Result

नंदिनी ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पिता को देते हुए कहा कि मैं आज जो कुछ हूं उन्हीं की वजह से हूं। वह बताती हैं कि मेरे पिता एक दिहाड़ी मजदूर हैं, लेकिन उन्होंने मेरे पढ़ाई कभी बंद नहीं कराई। नंदिनी ने यह भी बताया कि उनके पिता हमेशा उनसे कहते हैं कि उसकी पढ़ाई ही असली पूंजी है और हमेशा अपना सपना पूरा करने के लिए कहते हैं।

कांग्रेस देश को कमजोर करने के लिए ‘विभाजनकारी नीति’ अपना रही है, केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा बयान…

TAMILNADU Board 10th 12th Result 2023

TAMILNADU Board Result Website: इस मौके पर नंदिनी ने अपने माता-पिता भानुप्रिया और श्रवण कुमार और शिक्षकों के साथ मिठाई शेयर की। आपको बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in, dge1.tn.nic.in, dge2.tn.nic.in और dge.tn.gov.in पर नतीजे चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि साइंस स्ट्रीम में 96.32 पर्सेंट, कॉमर्स स्ट्रीम में 91.63 पर्सेंट, आर्ट्स स्ट्रीम में 81.89 पर्सेंट और वोकेशनल में 82.11 पर्सेंट स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक