अब मकान बनाने के लिए मिलेंगे 2 लाख 75 हजार रुपए, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने की ‘आवास योजना’ की सहायता राशि बढ़ाने की घोषणा

अब मकान बनाने के लिए मिलेंगे 2 लाख 75 हजार रुपए, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने की 'आवास योजना' की सहायता राशि बढ़ाने की घोषणा

  •  
  • Publish Date - December 22, 2020 / 03:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने मंगलवार को केंद्र सरकार की एक आवास योजना में राज्य सरकार की हिस्सेदारी 70,000 रुपये बढ़ा दी और कहा कि इससे रुके हुए निर्माण पूरे हो सकेंगे और ढाई लाख लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए 1805.48 करोड़ रुपये अतिरिक्त आवंटित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रति आवास पर अभी 2,05,040 रुपये सहायता दी जाती है जो कि सहायता राशि बढ़ाने के बाद 2,75,040 रुपये हो जाएगी।

Read More: इंद्राणी मुखर्जी ने दोषियों के कपड़े पहनने से किया इनकार, कोर्ट में लगाई याचिका

मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के तहत केंद्र सरकार 72,000 रुपये और राज्य सरकार 48,000 देती है। तमिलनाडु सरकार, हर घर की छत के निर्माण के लिए 50,000 रुपये अतिरिक्त देगी। इसके अलावा शौचालय के निर्माण के लिए 12,000 रुपये प्रति आवास दिए जाएंगे। योजना के कार्यान्वयन पर पलानीस्वामी ने कहा कि निर्माण सामग्री की कीमत बढ़ने और कोरोना वायरस महामारी के चलते गरीब लाभार्थी घरों का निर्माण नहीं करा सकते। उन्होंने कहा, “इसलिए आम आदमी और गरीब लोग अपने घर का सपना पूरा कर सकें इसके लिए मैंने सहायता राशि 50,000 से बढ़ाकर 1,20,000 करने का आदेश दिया है ताकि कंक्रीट की छत बन सके।”

Read More: नम आंखों से प्रदेशवासियों ने शिवनाथ नदी के महमरा घाट मुक्तिधाम में मोतीलाल वोरा को दी अंतिम विदाई