जंगल में संबंध बनाते कपल पर तांत्रिक ने डाला फेवीक्विक, फिर चाकूओं के किया ताबड़तोड़ वार, दिल दहला देगा यह मामला, देखें वीडियो

जंगल में संबंध बनाते कपल पर तांत्रिक ने डाला फेवीक्विक : Tantrik casts Feviquik on couple having sex in forest

जंगल में संबंध बनाते कपल पर तांत्रिक ने डाला फेवीक्विक, फिर चाकूओं के किया ताबड़तोड़ वार, दिल दहला देगा यह मामला, देखें वीडियो

Tantrik casts Feviquik on couple

Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: November 22, 2022 7:01 pm IST

उदयपुर : Tantrik casts Feviquik on couple राजस्थान के उदयपुर जिले में पिछले हफ्ते हुए डबल मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जानकारी मिली है कि गोगुंदा क्षेत्र में शादीशुदा शिक्षक और प्रेमिका की हत्या नाजायज रिश्तों और अंध विश्वास का नतीजा थी जहां सोनू कुंवर (31) और राहुल (32) को शहर के ही एक तांत्रिक भालेश कुमार (55) ने टोटके के बहाने मार डाला। तांत्रिक ने टोना-टोटका के बहाने शादीशुदा युवक और उसकी प्रेमिका को शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा, और उस दौरान उन पर पहले फेवीक्विक फेंका और बाद में चाकू और पत्थरों से उनके प्राइवेट पार्ट पर वार कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया।

Read more : मां नहीं बनना चाहती नेहा भसीन, बोलीं ‘कभी नहीं चाहा कि मेरे अपने बच्चे हों’

यह हुई थी घटना

Tantrik casts Feviquik on couple  जानकारी के मुताबिक, मृतक राहुल मीणा एक टीचर था। 18 नवंबर को राहुल के पिता चतर सिंह ने रिपोर्ट दी थी कि 15 नवंबर की शाम को राहुल बाइक से निकला था और घर वापस नहीं आया। 18 तारीख को बहू ने उसे फोन किया तो उसका मोबाइल गोगुन्दा थाने पर मिला। पुलिसकर्मियों ने एक शव मिलने की सूचना दी। घरवाले गोगुन्दा हॉस्पिटल मोर्चरी पहुंचे, तो वहां राहुल का शव देखा। वहीं, मृतक युवती के परिवार के सदस्य भी थे। बताया गया कि दोनों के शव शव जंगल में नग्न अवस्था में मिले और बॉडी पर कई वार के निशान थे।

 ⁠

Read More : बंद होने जा रही ऑनलाइन ब्यूटी प्रोडक्टस की ये मशहूर कंपनी..! अब नहीं खरीद पाएंगे अपना पसंदीता सामान, जानिए वजह

दोनों ही थे शादीशुदा

उदयपुर पुलिस अधीक्षक (SP) विकास कुमार ने बताया कि दोनों ही शादीशुदा थे और मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा था। उनके अनुसार शवों के मिलने के बाद करीब 50 जगहों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया और 200 लोगों से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध तांत्रिक भालेश कुमार (55) पुत्र गणेशलाल जोशी को हिरासत में लिया गया, जिसने पूछताछ में हत्या करने का जुर्म कबूल किया।

Read More : उत्तराखंड के विकास को लेकर मसूरी में चिंतन शिविर शुरू

तांत्रिक के पास प्यार चढ़ा परवान

बता दें कि सोनू कुंवर और राहुल मीणा का परिवार तांत्रिक भालेश कुमार के यहां आए दिन कष्ट से बचने के लिए जाता था और दोनों भी परिवार से साथ ही आते थे जहां दोनों की मुलाकतें होती थी और धीरे-धीरे मुलाकात प्यार में बदल गई लेकिन इस बीच राहुल और उसकी पत्नी का आपस में आए दिन झगड़ा होने लगा। इसके बाद राहुल ने तांत्रिक से मदद मांगी लेकिन तांत्रिक को सोनू और राहुल के बीच प्रेम प्रसंग का पता चल गया जो उसे नांगवार गुजरा। तांत्रिक ने इसके बाद दोनों को अलग-अलग होने की सलाह दी और दोनों को कष्ट निवारण के लिए जंगल में बुलाया।

Read More : कटघरे पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह! नजरें छुपाते हुए एक्ट्रेस को काटने पड़ रहे कोर्ट के चक्कर, इस मामले थी पेशी, जानें यहां

कपड़े खोलते ही डाल दी फेविक्विक

पुलिस के मुताबिक आरोपी भालेश ने दोनों को जंगल में बुलाया और कई दुकानों से फेविक्विक इकट्ठा करके ले गया। इसके बाद पुलिस ने बताया कि 15 नवंबर को उसने राहुल और सोनू कुंवर को सुखाड़िया सर्किल पर बुलाया और कहा कि आज उनकी आखिरी मुलाकात है और इतना कहकर वह दोनों को बाइक पर बिठाकर जंगल ले गया। तांत्रिक ने पुलिस को बताया कि जंगल में पहुंचने पर दोनों ने आखिरी बार संबंध बनाने की इच्छा जाहिर की जिस पर तांत्रिक ने हामी भर दी लेकिन जैसे ही दोनों ने कपड़े उतारे भालेश ने उन पर फेविक्विक की बोतल उड़ेल दी जिससे वह दोनों चिपक गए। वहीं इसके बाद तांत्रिक ने दोनों पर चाकू और पत्थरों से ताबड़तोड़ हमले किए और हत्या को अंजाम दिया।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।