साल के अंत तक बारापुला के तीसरे चरण का काम पूरा करने का लक्ष्य: दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री

साल के अंत तक बारापुला के तीसरे चरण का काम पूरा करने का लक्ष्य: दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री

साल के अंत तक बारापुला के तीसरे चरण का काम पूरा करने का लक्ष्य: दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री
Modified Date: May 12, 2025 / 12:55 pm IST
Published Date: May 12, 2025 12:55 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश वर्मा ने सोमवार को कहा कि सरकार प्रयास करेगी कि इस साल दिसंबर तक बारापुला के तीसरे चरण की फ्लाईओवर परियोजना को पूरा कर लिया जाए।

परियोजना स्थल का दौरा करने पहुंचे वर्मा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में काम में प्रगति हुई है।

 ⁠

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य इस साल दिसंबर तक इस फ्लाईओवर को शुरू करना है। यह एक बहुत बड़ी परियोजना है और पूर्ववर्ती सरकार ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। इससे परियोजना की लागत में वृद्धि हुई और काम में भी देरी हुई।’’

बारापुला चरण-तीन परियोजना के पूरा होने के बाद मयूर विहार-एक (पूर्वी दिल्ली) और एम्स (दक्षिण-दिल्ली) के बीच सफर सुगम हो जाएगा। नया फ्लाईओवर सराय काले खां में मौजूदा बारापुला फ्लाईओवर से जुड़ेगा।

परियोजना का 98 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, लेकिन वन विभाग से मंजूरी नहीं मिलने के कारण फ्लाईओवर के शेष हिस्से के काम में देरी हो रही है। लगभग 200 पेड़ों को दूसरी जगह स्थानांतरित करने की जरूरत है। इस परियोजना को 2017 में पूरा किया जाना था, लेकिन विभिन्न वजहों से इसमें देरी हुई।

वर्मा ने कहा, ‘‘हम निर्माण स्थल से पेड़ों को स्थानांतरित करने के लिए लंबित अनुमोदन के मामले पर विचार कर रहे हैं। हमें जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी और परियोजना पूरी की जाएगी। पूर्ववर्ती सरकार ने ठेकेदार को भुगतान नहीं किया। पेड़ काटने की अनुमति के संबंध में पूर्ववर्ती सरकार ने ज्यादा काम नहीं किया इसलिए परियोजना में देरी हुई।’’

बारापुला चरण-तीन परियोजना 2015 से निर्माणाधीन है।

भाषा खारी वैभव

वैभव


लेखक के बारे में