योजना के अनुरूप लक्ष्यों को सटीक हमला कर नष्ट किया गया : राजनाथ सिंह

योजना के अनुरूप लक्ष्यों को सटीक हमला कर नष्ट किया गया : राजनाथ सिंह

योजना के अनुरूप लक्ष्यों को सटीक हमला कर नष्ट किया गया : राजनाथ सिंह
Modified Date: May 7, 2025 / 05:46 pm IST
Published Date: May 7, 2025 5:46 pm IST

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत निर्धारित लक्ष्यों को योजना के अनुसार सटीकता के साथ नष्ट कर दिया गया।

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर हमले के कुछ घंटों बाद सिंह ने यह बात कही।

पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ सशस्त्र बलों की जवाबी कार्रवाई की सराहना करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘भारत ने अपनी धरती पर हुए हमले का जवाब देने के अपने अधिकार का प्रयोग किया है। हमारी कार्रवाई बहुत सोच-समझकर और नपे-तुले तरीके से की गई है।’’

 ⁠

सिंह ने छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में सीमा सड़क संगठन की 50 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के उद्घाटन के अवसर पर कहा, ‘‘हमने केवल उन लोगों को मारा, जिन्होंने हमारे निर्दोष लोगों की हत्या की।’’

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का मनोबल तोड़ने के उद्देश्य से यह कार्रवाई उनके ठिकानों और अन्य बुनियादी ढांचे तक ही सीमित थी।

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय सेना ने सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ अभियान को अंजाम दिया।

उन्होंने कहा, ‘ हमने संवेदनशीलता दिखाते हुए किसी भी नागरिक आबादी को प्रभावित नहीं होने दिया।’’

रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमारी सेनाओं ने आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों को नष्ट करके मुंहतोड़ जवाब दिया है… मैं हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी को सलाम करता हूं।’’

भाषा शफीक अविनाश नरेश

नरेश


लेखक के बारे में