अयोध्या में कैंसर उपचार केंद्र स्थापित करने की योजना बना रहा टाटा समूह
अयोध्या में कैंसर उपचार केंद्र स्थापित करने की योजना बना रहा टाटा समूह
अयोध्या (उप्र), 15 दिसंबर (भाषा) टाटा समूह अयोध्या में एक बड़ा कैंसर उपचार केंद्र स्थापित करने की योजना बना रहा है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोमवार को यह जानकारी दी।
टाटा कैंसर फाउंडेशन के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रस्तावित परियोजना के वास्ते संभावित स्थलों का निरीक्षण करने के लिए अयोध्या का दौरा किया।
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि यह परियोजना दिवंगत रतन टाटा के दृष्टिकोण का हिस्सा थी और अब इसे साकार करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
मिश्रा ने कहा कि प्रस्तावित कैंसर केंद्र से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा अवसंरचना को काफी मजबूती मिलने की उम्मीद है और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लाखों मरीजों को उन्नत उपचार सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार

Facebook



