संसद की नई इमारत का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड करेगी : अधिकारी

संसद की नई इमारत का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड करेगी : अधिकारी

  •  
  • Publish Date - September 16, 2020 / 01:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नयी दिल्ली,16 सितंबर (भाषा) टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड 861.90 करोड़ रुपये की लागत से संसद भवन की नई इमारत का निर्माण करेगी। अधिकारियों ने बताया कि टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने सबसे बोली जीती है।

उन्होंने कहा कि एलएंडटी लिमिटेड ने 865 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी।

एक अधिकारी ने कहा, “टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने संसद की नई इमारत बनाने का ठेका हासिल किया है।”

सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत नई इमारत संसद की मौजूदा इमारत के नजदीक बनाई जाएगी और इसके 21 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है।

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के मुताबिक नई इमारत संसद भवन संपदा की प्लॉट संख्या 118 पर बनेगी।

सीपीडब्ल्यूडी ने कहा कि परियोजना के अमल में आने के पूरी अवधि के दौरान मौजूदा संसद भवन में कामकाज जारी रहेगा।

भाषा

प्रशांत दिलीप

दिलीप