सजा के नाम पर अमानवीयता, शिक्षकों ने उतरवाए 88 छात्राओं के कपड़े
सजा के नाम पर अमानवीयता, शिक्षकों ने उतरवाए 88 छात्राओं के कपड़े
अरूणाचल प्रदेश के एक स्कूल की 88 छात्राओं ने अपने हेड मास्टर सहित तीन शिक्षकों पर सामुहिक रूप के कपड़े उतरवाने का आरोप लगाया। छात्राओं के अनुसार शिक्षकों ने उनकी तलाशी करने के नाम पर इस शर्मनाम कृत्य का अंजाम दिया।
पहले युवती से रेप कर बनाया अश्लील वीडियो, फिर पति को भेजा
मामला अरूणाचल प्रदेश के न्यू सागली स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का है, जहां 23 नवंबर के दिन छठी और सातवी में पढ़ने वाली 88 छात्राओं के कपडे़ सिर्फ इसलिए उतरा लिए गए क्योकि उन्हे उनपर शक था। एक शक के चलते स्कूल के तीन शिक्षकों ने मिलकर 88 लड़कियों के कपड़े उतरा लिए। मामले का खुलासा 27 नवंबर को तब हुआ जब पीडित लड़कियों ने सगाली के स्टूडेंट यूनियन आॅल सगाली स्टूडेंट यूनियन को शिकायत की, जिसके बाद इस स्टूडेंट यूनियन की कोशिशों से पुलिस मे मामला दर्ज हो पाया।
फेसबुक पर दोस्त बनी ब्यूटीशियन युवती ने नाबालिक से किया “यौन शोषण”
मामले पर शिक्षकों का कहना है कि छात्राओं ने स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ एक कागज पर कुछ अश्लील शब्द लिखे थे जिसके चलते छात्राओं की तलाशी ली गई। लेकिन मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के लिए छात्राओं के माता-पित और स्कूल के स्टाॅफ के साथ बातचीत की जाएगी। पुलिस अधिकारी के अनुसार इस तरह की कोई भी घटना छात्राओं के मान-सम्मान और उनके अधिकारों के खिलाफ है यदि जांच में ऐसा कुछ पाया जाता है तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।
शादीशुदा महिला शिक्षक अपने छात्र के साथ बनाती थी शारीरिक संबंध, ऐसे हुआ खुलासा
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



