Team India meets PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी के आवास पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी.. विश्वकप जीतने पर होगा सम्मान, BCCI सचिव जय शाह भी साथ..
गौरतलब हैं कि फ़ाइनल मुकाबला जीतने के बाद नियमित विमान से भारतीय टीम को वापस भारत रवाना होना था लेकिन बारबाडोस में चक्रवाती तूफ़ान की वजह से कर्फ्यू के हालात थे।
Team India meets PM Modi | Team india return from barbados | PM Modi will welcome and honor Team India
Team India meets PM Modi : नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप जीतकर भारतीय खिलाड़ी दिल्ली पहुंच चुके हैं, एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ है। सुबह 11 बजे भारतीय टीम पीएम मोदी से मिलेगी। इसके लिए सभी खिलाड़ी पीएम आवास पहुँच चुके है। उनके साथ बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी टीम के साथ हैं। पीएम मोदी विश्वकप विजेता टीम का सम्मान करेंगे और उनसे चर्चा भी करेंगे।
Team india return from barbados
जानकारी के मुताबिक़ भारतीय खिलाड़ी दिल्ली में रोड शो कर सकते हैं और सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम से मिलेंगे, जहां पीएम मोदी खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। वहीं इसके बाद भारतीय टीम मुंबई के लिए रवाना होगी, जहां ओपन बस में रोड शो होगा।
PM Modi will welcome and honor Team India
गौरतलब हैं कि फ़ाइनल मुकाबला जीतने के बाद नियमित विमान से भारतीय टीम को वापस भारत रवाना होना था लेकिन बारबाडोस में चक्रवाती तूफ़ान की वजह से कर्फ्यू के हालात थे। सभी उड़ाने रद्द थी और खिलाडी व् स्टाफ अपने होटलों में फंसे हुए थे। जिसके बाद सरकार की तरफ से विशेष विमान बारबाडोस के लिए रवाना किया गया था।
#WATCH ICC T20 विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया के दिल्ली पहुंचने पर BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, “सभी लोग खुश हैं क्योंकि दक्षिण अफ्रीका और कई देशों को हराकर ICC T20 विश्व कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि है। मैं सभी खिलाड़ियों, टीम प्रबंधन और BCCI अधिकारियों को इसका श्रेय देना… pic.twitter.com/qDMSBSVm9x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024

Facebook



