कोलकाता में किशोरी ने 13वीं मंजिल से कूदकर जान दी

कोलकाता में किशोरी ने 13वीं मंजिल से कूदकर जान दी

  •  
  • Publish Date - September 15, 2020 / 04:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

कोलकाता, 15 सितंबर (भाषा) मध्य कोलकाता स्थित एम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके के एक अपार्टमेंट की 13वीं मंजिल से कथित तौर पर एक किशोरी ने मंगलवार दोपहर को छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पुलिस क्वार्टर में दोपहर करीब एक बजकर 15 मिनट पर यह घटना हुई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतका कोलकाता पुलिस के एक सहायक पुलिस उप निरीक्षक की बेटी थी और वह सातवीं कक्षा की छात्रा थी।

उन्होंने कहा कि कथित तौर पर किशोरी का लिखा एक संक्षिप्त पत्र उसके कमरे से मिला है।

अधिकारी ने कहा, ” पत्र से पता चलता है कि वह कुछ समय से अवसाद में थी। हमने पत्र को विशेषज्ञों को भेजा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह किशोरी ने ही लिखा है। हम उसके पिता और परिवार के अन्य सदस्यों से भी बात करके यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया?”

उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप