लालू के लाल ने भाई को हस्तिनापुर की गद्दी सौंप कर द्वारका जाने की बात कही

लालू के लाल ने भाई को हस्तिनापुर की गद्दी सौंप कर द्वारका जाने की बात कही

लालू के लाल ने भाई को हस्तिनापुर की गद्दी सौंप कर द्वारका जाने की बात कही
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: June 10, 2018 10:12 am IST

पटना। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने आज अपनी ट्वीट के माध्यम से अपने भाई प्रेम को उजागर कर दिए है। दरअसल कुछ राजनीतिक दलों के तरफ से ऐसी बातें सामने आ रही थी कि लालू के परिवार में सत्ता संघर्ष शुरू हो गया है। जिसका जवाब आज तेजप्रताप ने दिया है। तेज ने अपने ट्वीट में लिखा में पटना को हस्तिनापुर नाम से संबोधित किया है। 

 

 

और लिखा है कि  मेरा सोचना है कि मैं अर्जुन को हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठाऊं और खुद द्वारका चला जाऊं। अब कुछेक “चुग्लों” को कष्ट है कि कहीं मैं किंग मेकर न कहलाऊं। राधे राधे।

 

 

इतना ही नहीं तेजप्रताप ने भाजपा के लोगों पर भी निशाना साधा है और अपनी ट्वीट में लिखा है कि  संघियों.., अफवाह फैलाने की कोशिश मत करो और कान खोलकर सुन लो तेजस्वी मेरे कलेजे का टुकड़ा है।ज्ञात हो की लालू के लाल हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। 

वेब डेस्क IBC24

 


लेखक के बारे में