लालू के लाल ने भाई को हस्तिनापुर की गद्दी सौंप कर द्वारका जाने की बात कही
लालू के लाल ने भाई को हस्तिनापुर की गद्दी सौंप कर द्वारका जाने की बात कही
पटना। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने आज अपनी ट्वीट के माध्यम से अपने भाई प्रेम को उजागर कर दिए है। दरअसल कुछ राजनीतिक दलों के तरफ से ऐसी बातें सामने आ रही थी कि लालू के परिवार में सत्ता संघर्ष शुरू हो गया है। जिसका जवाब आज तेजप्रताप ने दिया है। तेज ने अपने ट्वीट में लिखा में पटना को हस्तिनापुर नाम से संबोधित किया है।
मेरा सोंचना है कि मैं अर्जुन को हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठाऊं और खुद द्वारका चला जाऊँ।
अब कुछेक “चुग्लों” को कष्ट है कि कहीं मैं किंग मेकर न कहलाऊं।।
।। राधे राधे।।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 9, 2018
और लिखा है कि मेरा सोचना है कि मैं अर्जुन को हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठाऊं और खुद द्वारका चला जाऊं। अब कुछेक “चुग्लों” को कष्ट है कि कहीं मैं किंग मेकर न कहलाऊं। राधे राधे।
राजद और गठबंधन सहयोगियों के सामने 2019 के लिए एक नई सरकार बनाने की बड़ी जिम्मेवारी है लेकिन हमें उन असामाजिक तत्वों से सावधान रहना है जो इस एकता में सेंध लगाना चाहते हैं।
जय भीम, जय बहुजन, जय मंडल, जय हिंद।।— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 9, 2018
इतना ही नहीं तेजप्रताप ने भाजपा के लोगों पर भी निशाना साधा है और अपनी ट्वीट में लिखा है कि संघियों.., अफवाह फैलाने की कोशिश मत करो और कान खोलकर सुन लो तेजस्वी मेरे कलेजे का टुकड़ा है।ज्ञात हो की लालू के लाल हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं।
संघीयों.., अफवाह फैलाने की कोशिश मत करो और कान खोलकर सुन लो “तेजस्वी मेरे कलेजे का टुकड़ा है” pic.twitter.com/girzKMY6L2
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 9, 2018
वेब डेस्क IBC24

Facebook



