कल से पूरे प्रदेश में 10 दिन का लॉकडाउन, कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान

कल से पूरे प्रदेश में 10 दिन का लॉकडाउन, कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान

  •  
  • Publish Date - May 11, 2021 / 10:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार नियंत्रित करने के लिए मंगलवार को राज्य में 12 मई से 10 दिन का लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।

Read More: ‘भारतीय जनलूट पार्टी’ है भाजपा, चुनाव खत्म, तेल की लूट का खेल शुरू: कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार राज्य मंत्रिमंडल ने 12 मई (बुधवार) सुबह 10 बजे से अगले 10 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘हालांकि सुबह छह बजे से सुबह 10 बजे तक सभी दैनिक गतिविधियों में छूट रहेगी।’’

Read More: ‘यूपी में आपके मोदी साहेब तो सीधा दारू की दुकानें खुलवा दिए’, शराब की होम डिलीवरी को लेकर केंद्रीय मंत्री के ट्वीट पर कांग्रेस का पलटवार 

सोमवार को तेलंगाना में कोविड-19 के 4,826 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 50 हजार से अधिक हो गई, वहीं संक्रमण से 35 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 2,771 हो गयी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंत्रिमंडल ने कोविड-19 रोधी टीकों की खरीद के लिए वैश्विक निविदा जारी करने का फैसला किया है।

Read More: गोगांव रेलवे अंडर ब्रिज में किसी भी समय हो सकता है बड़ा हादसा, धसक रही मिट्टी, टॉवर गिरने का भी खतरा! देखें वीडियो