Telangana Cabinet Meeting Decisions: पहली बार राजधानी से बाहर हुई कैबिनेट की बैठक.. लिए गये कई बड़े और ऐतिहासिक फैसले, आप भी पढ़ें

Telangana Cabinet Meeting Key Decisions: अन्य निर्णयों के अलावा, मंत्रिमंडल ने नलगोंडा में महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के अंतर्गत 24 पदों के साथ एक विधि महाविद्यालय और 28 पदों के साथ एक फार्मेसी महाविद्यालय को भी मंजूरी दी।

Telangana Cabinet Meeting Decisions: पहली बार राजधानी से बाहर हुई कैबिनेट की बैठक.. लिए गये कई बड़े और ऐतिहासिक फैसले, आप भी पढ़ें

Telangana Cabinet Meeting Key Decisions || Image- Telangana Congress file

Modified Date: January 19, 2026 / 03:16 pm IST
Published Date: January 19, 2026 3:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पहली बार राजधानी से बाहर कैबिनेट बैठक
  • मेट्रो विस्तार और चुनावों पर फैसला
  • मंदिर और जल परियोजनाओं को मंजूरी

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी के अगुवाई में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न हुई है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक निर्णय लिए गए है। (Telangana Cabinet Meeting Key Decisions) गौरतलब है कि, राज्य के इतिहास में पहली बार मंत्रीमंडल की बैठक राजधानी हैदराबाद से बाहर की गई है।

सरकार के इस फैसले ओर ख़ुशी जताते हुए तेलंगाना कैबिनेट की मंत्री सीताक्का ने ख़ुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि, “आज हमारे संयुक्त आंध्र प्रदेश और अलग तेलंगाना में इतिहास रचा गया। पहली बार कैबिनेट की बैठक हैदराबाद के बाहर, यहीं हमारे निर्वाचन क्षेत्र में, उस पवित्र वन में हुई जहाँ हमारी पूजनीय देवियाँ सम्मक्का और सरलाम्मा निवास करती हैं। कैबिनेट की बैठक सबसे बड़े मेले के मैदान में हुई। हमारे मुख्यमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने कुछ बेहतरीन निर्णय लिए।”

मंत्री सीताक्का ने आगे कहा की, “देवियों के लिए एक सुंदर मंदिर बनाने का मेरा एक पुराना लक्ष्य कैबिनेट की बैठक में पूरा हुआ। गोदावरी नदी पास में बहती है, लेकिन हमें उससे पानी की एक बूँद भी नहीं मिली है। इस मुद्दे पर भी आज की कैबिनेट बैठक में चर्चा हुई। 143 करोड़ रुपये की एक नदी लिफ्ट परियोजना स्वीकृत की गई। (Telangana Cabinet Meeting Decisions) हमारे विधायक भी वहाँ गए थे। आस-पास के क्षेत्रों में जल संबंधी विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त 30 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। सबसे बड़ा मेला बस 10 दिन दूर है, और मंदिर का उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे। उद्घाटन के बाद, वे चले जाएँगे, और हम यहाँ चल रहे काम की निगरानी के लिए रहेंगे।”

 ⁠

पढ़ें तेलंगाना सरकार के निर्णय

  • तेलंगाना मंत्रिमंडल ने हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना के विस्तार में तेजी लाने और प्रथम चरण की परियोजना को एल एंड टी कंपनी से अपने नियंत्रण में लेने की प्रक्रिया को जल्‍द पूरा करने का निर्णय लिया है।
  • राज्य के इतिहास में पहली बार मंत्रिमंडल की बैठक हैदराबाद के बाहर, कल शाम मेडाराम में आयोजित की गई। (Telangana Cabinet Meeting Decisions) मुख्यमंत्री ए.रेवंत रेड्डी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में मेट्रो रेल के द्वितीय चरण के लिए 2 हजार 787 करोड़ रुपये के भूमि अधिग्रहण प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई।
  • बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री पी. श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि मंत्रिमंडल ने नगर निगम चुनाव जल्द से जल्द कराने का निर्णय लिया है।
  • साथ ही, राज्य चुनाव आयोग को निर्देश दिया है कि एक सौ 16 नगरपालिकाओं और 7 नगर निगमों के अंतर्गत आने वाले 2 हजार नौ सौ 96 वार्डों में चुनाव प्रक्रिया 15 फरवरी से पहले पूरी कर ली जाए। बीसी आयोग की रिपोर्ट के आधार पर आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
  • मंत्रिमंडल ने बसारा से भद्राचलम तक गोदावरी नदी के किनारे स्थित सभी प्रमुख और प्राचीन मंदिरों के व्यापक विकास की योजना बनाने के लिए एक मं‍त्रिमंडल उपसमिति का गठन किया, (Telangana Cabinet Meeting Decisions) साथ ही अगले वर्ष पुष्करलू (कुंभ) के मद्देनजर पर्यावरण पर्यटन को बढ़ावा देने का भी निर्णय लिया।
  • मंत्रिमंडल ने बंदोबस्ती, राजस्व, वन, पर्यटन और पुरातत्व विभागों के अधिकारियों को इस वर्ष 31 मार्च तक संयुक्त रूप से एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है।
  • अन्य निर्णयों के अलावा, मंत्रिमंडल ने नलगोंडा में महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के अंतर्गत 24 पदों के साथ एक विधि महाविद्यालय और 28 पदों के साथ एक फार्मेसी महाविद्यालय को भी मंजूरी दी।
  • इसने हैदराबाद में वीरनारी चकाली इलम्मा महिला विश्वविद्यालय के लिए रजिस्ट्रार पद के सृजन को भी मंजूरी दी।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown